08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

GTA 6 होगा ‘AAAAA' Game? जानिए क्या है इसका मतलब

क्या GTA 6 सच में गेमिंग की दुनिया में नया रिकॉर्ड तोड़ेगा? क्या यह सिर्फ एक आम AAA गेम नहीं, बल्कि ‘AAAAA’ लेवल का सुपरहिट गेम साबित होगा? आइए जानते हैं GTA 6 के बारे में सभी बातें जो गेमर्स और इंडस्ट्री के लिए बन सकती हैं सबसे खास।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 08, 2025, 04:42 PM IST

GTA 6
GTA 6

गेम की दुनिया में “AAA” गेम्स सबसे बड़े और महंगे गेम्स माने जाते हैं। ये गेम्स बड़े बजट, बड़ी वर्चुअल दुनिया और लंबी डेवलपमेंट प्रक्रिया के लिए जाने जाते हैं। GTA V, Red Dead Redemption 2, God of War Ragnarok और Naughty Dog के The Last of Us Part I & II जैसी गेम्स AAA कैटेगरी में आती हैं। ये गेम्स न केवल बड़े पैमाने पर बनाए जाते हैं बल्कि इनके रिलीज के बाद का हायप और क्रेज भी बहुत बड़ा होता है, लेकिन अब GTA 6 को एक नए लेवल का गेम बताया जा रहा है यानी AAAAA Game

क्यों GTA 6 को AAAAA गेम कहा जा रहा है?

Devolver Digital के को-फाउंडर नाइजल लोव्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि GTA 6 सिर्फ एक बड़ा AAA गेम नहीं है, बल्कि AAAA से भी ज्यादा खास है। उनका कहना है कि GTA 6 का स्कोप और स्केल इतना बड़ा है कि इसे ‘AAAAA’ गेम कहना ही सही होगा। उन्होंने कहा कि GTA 6 सिर्फ एक गेम नहीं होगा, बल्कि एक ऐसा इवेंट होगा जिसे हर कोई देखेगा और जिसके बारे में दुनिया भर में लोग बात करेंगे।

क्यों GTA 6 को लेकर है इतनी हायप और उम्मीदें?

GTA 6 को लेकर इतना हायप इसलिए है क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा गेम होने वाला है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि GTA 6 रिलीज के सिर्फ 60 दिनों में $7.6 बिलियन की कमाई कर सकता है। गेम की कीमत लगभग $80 होगी, जो बाकी बड़े AAA गेम्स ($69.99) से थोड़ी ज्यादा है। इसके अलावा GTA 6 यूजर जेनरेटेड कंटेंट (UGC) प्लेटफॉर्म की तरह भी काम करेगा, यानी गेम के मोड बनाने वाले और डेवलपर्स भी इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

GTA 6 की लॉन्च डेट और क्या डिले की संभावना है?

Rockstar Games ने हाल ही में GTA 6 का दूसरा ट्रेलर जारी किया है और अब गेम 26 मई 2026 को लॉन्च होगा। पहले लोग उम्मीद कर रहे थे कि यह गेम 2025 के दूसरे हिस्से में आएगा, लेकिन डेवलपमेंट में कुछ कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया। हालांकि कई रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि गेम की और डिले की संभावना कम है। GTA 6 का यह नया वर्जन गेमिंग दुनिया में कुछ नया करने वाला है और यह सिर्फ गेम खेलने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी गेम इंडस्ट्री के लिए बड़ा इवेंट होगा।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

GTA 6

Select Language