comscore

GTA 5 की इन 3 एंडिंग्स ने कर दिया सबका मूड खराब, क्या GTA 6 में होगा कोई ट्विस्ट?

GTA 5 बहुत मजेदार गेम है, लेकिन इसकी एंडिंग ने कई फैन्स को निराश कर दिया। शानदार स्टोरी और जबरदस्त कैरेक्टर्स के बावजूद, आखिर में जो तीन एंडिंग ऑप्शन मिले, उसने सबका मूड खराब कर दिया। अब सभी की निगाहें GTA 6 पर टिकी हैं क्या इस बार मिलेगा बड़ा ट्विस्ट?

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 02:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GTA 5 एक शानदार गेम रहा है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, बड़े हीस्ट और यादगार कैरेक्टर्स थे। लेकिन अगर बात एंडिंग की हो, तो बहुत से खिलाड़ियों को इसकी एंडिंग्स निराशाजनक लगीं। गेम में तीन एंडिंग ऑप्शन दिए गए थे ट्रेवर को मारना, माइकल को मारना या फिर सभी को बचा लेना। इनमें से दो ऑप्शन तो खिलाड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए और तीसरा ऑप्शन इतना आसान था कि उसमें कोई भावनात्मक असर ही नहीं दिखा। अब जब GTA 6 की घोषणा हो चुकी है, तो फैन्स चाहते हैं कि इस बार एंडिंग दमदार हो जिसमें असली इमोशन, गहराई और असर हो। news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

ट्रेवर को मारना

GTA 5 का ट्रेवर कैरेक्टर गेम की सबसे बेस्ट माना जाता था। वह अनप्रेडिक्टेबल, पागलपन से भरा और गेम का सबसे एंटरटेनिंग हिस्सा था। लेकिन एंडिंग में एक ऑप्शन ऐसा आया कि खिलाड़ी उससे ट्रेवर को जलाकर मारने का फैसला करें। यह फैसला खिलाड़ियों को जबरदस्ती का लगा। ना इसके पीछे कोई खास कहानी थी और ना ही इसके बाद गेम में कोई बड़ा फर्क नजर आया। GTA 6 में Rockstar को ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे ऐसे फैसले गेम में लाते हैं, तो उनके पीछे मजबूत कारण और गहरी कहानी होनी चाहिए वरना ऐसा महसूस होता है कि बस शॉक वैल्यू के लिए किया गया। news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

माइकल को मारना

दूसरा ऑप्शन GTA 5 में था माइकल को मारने का। माइकल एक ऐसा कैरेक्टर था जो भले ही गलती करता हो, लेकिन उसमें पिता और मेंटर की छवि थी। गेम के सफर में वह फ्रैंकलिन का गाइड भी बनता है। लेकिन एंडिंग में अचानक यह ऑप्शन देना कि फ्रैंकलिन उसे मार दे वह भी बिना किसी ठोस कारण या कहानी के यह कई खिलाड़ियों को खराब और अधूरा लगा। GTA 6 में अगर कोई बड़ा या दुखद फैसला देना है, तो उसे सही तरीके से पेश करना जरूरी है। उसमें इमोशन होना चाहिए ताकि खिलाड़ी उसे लंबे समय तक याद रखें। news और पढें: क्या आ गया है GTA 6 का Trailer 3 और लीक हो गया गेमप्ले?

डेथविश

GTA 5 का तीसरा और सबसे पसंदीदा ऑप्शन था ‘डेथविश’, जिसमें कोई नहीं मरता और तीनों मुख्य कैरेक्टर मिलकर दुश्मनों को खत्म करते हैं। यह ऑप्शन भावनात्मक रूप से राहत देने वाला था, लेकिन इसमें कोई ट्विस्ट नहीं था, कोई कुर्बानी नहीं थी बस एक एक्शन सीन और फिर सभी खुश। GTA 6 में रॉकस्टार को ऐसा एंडिंग देना होगा जो दिल को छू जाए, सोचने पर मजबूर कर दे और असली जिंदगी जैसी लगे। खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके हर फैसले का असर कहानी पर साफ दिखाई दे। उन्हें ये महसूस हो कि उनकी चॉइस से कुछ बड़ा बदला है। GTA 6 का एंडिंग बस यूं ही खत्म ना हो वो जोरदार, इमोशनल और याद रखने वाला होना चाहिए। GTA 5 की एंडिंग में जो कमी महसूस हुई थी, GTA 6 में वही नहीं दोहरानी चाहिए। इस बार लोग सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी कहानी और ट्विस्ट भी देखना चाहते हैं।