Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 14, 2025, 10:11 AM (IST)
Free Fire MAX में Valentine’s Day के मौके पर एक नया इवेंट आया है। इस इवेंट में गेमर्स को कई आइटम जैसे Katana – Spiky Desire, Parachute – Love in the Air, Rosy Desire Bundle और Thorny Desire Bundle रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। Valentine’s Ring को लक रॉयल के तहत लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के स्पिन करना होगा। हालांकि, गेमर्स को सीधा स्पिन पर रिवॉर्ड नहीं मिल रहे हैं। आइये, रिवॉर्ड पाने का तरीका जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire MAX में Valentine’s Ring आज लाइव हो गया है। यह इवेंट अगले 10 दिन 18 घंटे तक एक्टिव रहेगा। गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। जैसा कि हमने ऊपर बताया है प्लेयर्स सीधा स्पिन करने रिवॉर्ड नहीं पा सकते हैं। उन्हें पहले स्पिन करके पर्याप्त Universal Ring Token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद वे टोकन को एक्सचेंज करके रिवॉर्ड पा सकेंगे। हर रिवॉर्ड के लिए एक तय संख्या में टोकन चाहिए होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। वहीं, 10 + 1 स्पिन के सेट को 200 Diamonds में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे