comscore

Free Fire MAX में डायमंड खरीदने पर पाएं ढेरों रिवॉर्ड, जानें कैसे

Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए नया टॉप-अप इवेंट आ गया है। इसमें प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। डायमंड के साथ वे आइटम भी पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2023, 04:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के नए टॉप-अप इवेंट में स्किन मिल रही है।
  • इवेंट में डायमंड खरीदने पर धमाल रिवॉर्ड मिलेंगे।
  • यह गेम में 10 नवंबर तक लाइव रहेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में डायमंड खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स Unicorn Top-Up इवेंट आ गया है। इसके जरिए प्लेयर्स कम दाम में डायमंड खरीदने के साथ-साथ कई आइटम भी पा सकते हैं। इस टॉप-अप इवेंट में Katana स्किन, Gloo Wall स्किन के साथ Magical Bundle जैसे आइटम मिलते हैं। आइये, इन इवेंट के जरिए रिवॉर्ड और डायमंड पाने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2025: फ्री में मिलेंगे बंडल, लूट क्रेट, गन स्किन, इमोट्स और धांसू इन-गेम आइटम

Garena Free Fire MAX Unicorn Top-Up

Free Fire MAX Unicorn Top-Up इवेंट 22 अक्टूबर, 2023 को लाइव हो गया है। यह 10 नवंबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास डायमंड खरीदकर रिवॉर्ड पाने के लिए बहुत समय है। इसमें डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड में कॉस्मेटिक आइटम मिलेगा। कितने डायमंड पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन पाएं फ्री, आधे Diamonds में करें Claim

100 डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में Katana – Miraculous मिलेगा।
300 डायमंड खरीदकर गेमर्स प्लेयर्स फ्री में Magical Mane (Head) पा सकते हैं।
500 डायमंड खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर पर फ्री Gloo Wall – Miraculous दिया जाएगा।
700 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स अपने नाम Magical Mane (Shoes) कर सकते हैं।
1000 डायमंड खरीदने पर फ्री में Magical Mane (Top) मिलेगा।
1500 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स फ्री में Magical Mane (Mask) पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 15 December 2025: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स से लेकर आउटफिट्स तक ये सब, जल्दी करें

इसका मतलब है कि कुल 1500 डायमंड खरीदकर प्लेयर्स ऊपर बताए गए सभी आइटम पा सकते हैं, जो कि फायदे का सौदा है। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं।

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • फ्री फायर मैक्स में इन रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करना होगा।
  • उसेक बाद स्क्रीन पर आ रहे डायमंड आइकन पर क्लिक करके डायमंड टॉप-अप सेक्शन में जाएं।
  • फिर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार डायमंड पैक खरीदें।
  • इसके बाद Unicorn Top-Up इवेंट सेक्शन में जाएं। अब रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।
  • इस तरह आप डायमंड खरीदकर कई रिवॉर्ड पा सकते हैं।

डायमंड की कीमत

  • 100 डायमंड को 80 रुपये
  • 310 डायमंड को 240 रुपये
  • 520 डायमंड को 400 रुपये
  • 1060 डायमंड को 800 रुपये
  • 2180 डायमंड को 1600 रुपये
  • 5600 डायमंड को 4000 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस तरह के टॉप-अप प्लेयर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं, क्योंकि वे डायमंड खरीदने के लिए साथ-साथ कई रिवॉर्ड पा सकते हैं।