Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2025, 02:58 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में एक नया इवेंट Season of Growth लाइव हुआ है। इसमें प्लेयर्स को कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इस इवेंट में गेमर्स 1000 गोल्ड कोइन्स, Armor Crate Plan Card और Parachute – Spring पा सकते हैं। गरेना फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके इन रिवॉर्ड के पा सकते हैं। गेमर्स के पास यह अच्छा मौका है। आइये, रिवॉर्ड पाने के तरीके जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Garena Free Fire MAX Season of Growth इवेंट गेम में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम दे रहे हैं। गेमर्स को हर आइटम के लिए क्लेम करने के लिए एक अलग टास्क करना होगा। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
गेमर्स के पास फ्री रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा समय है। गेमर्स बिना डायमंड के कई आइटम पा सकते हैं। इनसे गेमर्स को गेम जीतने में भी मदद मिलेगी। साथ ही, प्लेयर्स गोल्ड कोइन से कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकते हैं। गेम में और भी कई इवेंट्स चल रहे हैं। गेमर्स कुछ में टास्क पूरा करके और कुछ में डायमंड खर्च करके रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards