27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX में आया Season of Growth इवेंट, फ्री मिल रहे कई Rewards

Garena Free Fire MAX Seaon of Growth इवेंट में प्लेयर्स को Parachute - Spring और Gold coins जैसे कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 02, 2025, 02:58 PM IST

Free Fire Max (1)

Garena Free Fire MAX में एक नया इवेंट Season of Growth लाइव हुआ है। इसमें प्लेयर्स को कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इस इवेंट में गेमर्स 1000 गोल्ड कोइन्स, Armor Crate Plan Card और Parachute – Spring पा सकते हैं। गरेना फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके इन रिवॉर्ड के पा सकते हैं। गेमर्स के पास यह अच्छा मौका है। आइये, रिवॉर्ड पाने के तरीके जानते हैं।

Garena Free Fire MAX Season of Growth

Garena Free Fire MAX Season of Growth इवेंट गेम में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम दे रहे हैं। गेमर्स को हर आइटम के लिए क्लेम करने के लिए एक अलग टास्क करना होगा।

TRENDING NOW

  • 1000 Gold Coins पाने के लिए प्लेयर्स को CS Ranked मैच में 10 गेम खेलने होंगे।
  • 20 CS-Ranked मैच खेलने वाले प्लेयर्स को Armor Crate Play Card रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा।
  • 35 मैच खेलने वाले को Parachute – Spring मिल रहा है।

रिवॉर्ड के लिए कैसे करें क्लेम?

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • उसके बाद लॉबी में जाएं। फिर आपको Events सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद प्लेयर्स को Activities में जाकर Season of Growth पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने इवेंट पेज पर लेफ्ट साइड में सई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे।
  • आपको रिवॉर्ड के सामने दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक करके आइटम पाना होगा।

गेमर्स के पास फ्री रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा समय है। गेमर्स बिना डायमंड के कई आइटम पा सकते हैं। इनसे गेमर्स को गेम जीतने में भी मदद मिलेगी। साथ ही, प्लेयर्स गोल्ड कोइन से कॉस्मेटिक आइटम खरीद सकते हैं। गेम में और भी कई इवेंट्स चल रहे हैं। गेमर्स कुछ में टास्क पूरा करके और कुछ में डायमंड खर्च करके रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language