17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: आज के कोड रिलीज, फ्री गिफ्ट के साथ मिल रहे धमाकेदार आइटम्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 April 2024: फ्री फायर मैक्स कोड आ गए हैं। इन रिडीम करने पर शानदार गिफ्ट्स और रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिनका उपयोग गेम में किया जा सकेगा। इन कोड से गेम मजेदार बनता है और प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 25, 2024, 08:42 AM IST

free fire max (25)

Story Highlights

  • 25 अप्रैल के रिडीम कोड जारी हो गए हैं
  • इन कोड को रिडीम करने पर शानदार गिफ्ट मिल रहे हैं
  • फ्री फायर मैक्स के कोड रोज रिलीज किया जाता है

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 25 April 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आज के रिडीम कोड रिलीज कर दिए गए हैं। इन कोड से गन स्किन, वेपन, आउटफिट, कैरेक्टर, ग्लू वॉल और लूट क्रेट जैसे आइटम्स फ्री में पाएं जा सकते हैं। इन कोड को रिडीम करने न डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। इनसे गेम मजेदार बनता है और प्लेयर्स को इन-गेम आइटम मुफ्त में प्राप्त करने का मौका मिलता है, जिन्हें आमतौर पर डायमंड खर्च करके खरीदा जा सकता है।

गेम डेवलपर गरेना प्लेयर्स को खुश करने के लिए रोज रिडीम कोड जारी करता है। ये कोड 12 से 18 डिजिट के होते हैं, जिन्हें अल्फाबेट और नंबर को मिलाकर बनाया जाता है। इन कोड से धमाकेदार आइटम्स फ्री में पाए जा सकते हैं। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है।

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today

नीचे आज यानी 25 अप्रैल के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :

FYHR56YR56G5R6FT
FGJ487XE6GDRT9G3
FNYJ8X55GRTHY14G
FR6YHR67HY5TRY43
FH87KJHG19EMBRF3
FHY645TR2Q34GDR3
FHY5R6Y5R6GYDFCY
F98J1G4E8FE27ERA
F6UJHB49S1GVTEGR
F6HJXUYT2I1DRFRY
F9C8IU2Q2Q54E1FH
FFR3H6V9Z2J8FX4C
FM3FDDP1N9V2W7T6
FFC8H5E7Y0JDD4S1
FFX6DI2F3B7L8K9R
FFD9W4Z1Q0O5DU3N
FFS5V8M1DDJ2P6A4
FH7DDR0T3F6DC2G9
FN4Y8Q6U5EDD61B3
FA1P0HX2K9D7L34Y
FT3O823G5V1M43I2
FE9B63J4L3CU0S7D
F13X4N6Q3R8WUU2H
FFY5U7S9P2I3UA0K
FZ7DH5R6HTG54C1V
FFL5D9Q81T7G2N0E
FFW8P4K1I7F3HY6S
FFB2M0A5U9O18R7F
FFE6C8G3X18N4S9H
FFU2V5T78J0I4Y3W
FFZ9B1O3QL6Q8M5K
FF4S7R9H2WF0DQ1P
FI8EQ5Y3N1TF6Q4A
FG2J9X4V6MF7QQP0
FQ1QK3R7CF9B8L5F
FO0U6AF4D5ZCD2G8

500 प्लेयर्स रिडीम कर सकते हैं कोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए रिडीम कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं। यानी कि इन्हें पहले 500 प्लेयर्स ही रिडीम कर सकते हैं। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। टाइम पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

How To Redeem Garena Free Fire MAX Redeem Codes ?

1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (reward.ff.garena.com) पर जाएं।
2. अपनी गेमिंग आईडी से वेबसाइट में लॉग इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी भी कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड सीधा आपके गेमिंग अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

TRENDING NOW

कोड रिडीम न होने की है दो बड़ी वजह

अगर फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसकी दो बड़ी वजह हैं। पहला कोड आपके रीजन का नहीं है और दूसरा कोड की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है। इस कारण कोड बेकार हो गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language