comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes for Today: आ गए नए कोड्स, मुफ्त पाएं ग्लू वॉल स्किन्स

Garena Free Fire Max Redeem Code for Today March 17 2024: फ्री फायर मैक्स गेम के लिए आज के रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स कई इ-गेम आइटम्स को फ्री में अपने नाम कर सकते हैं। यहां देखें कोड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 17, 2024, 08:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के लिए 18 मार्च के रिडीम कोड्स हुए रिलीज
  • रिडीम कोड्स के जरिए फ्री पाएं धांसू रिवॉर्ड्स
  • सिर्फ 24 घंटे के लिए लाइव रहते हैं ये कोड्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स को डेवलपर कंपनी द्वारा रोजाना रिलीज किया जाता है। यह रिडीम कोड्स उन गेमर्स के लिए फायदेमंद साबित होते हैं, जो इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते या फिर जो मुफ्त में रिवॉर्ड्स पाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके कई इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स सिर्फ 24 घंटे के लिए ही लाइव होते हैं। यहां देखें 17 मार्च 2024 के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Free Fire Max गेम में आगे बढ़ने और अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ये आइटम्स फ्री में नहीं बल्कि पैसों से खरीदे जाते हैं। ऐसे में जो प्लेयर्स पैसे देकर ये आइटम्स नहीं खरीद सकते, उनके लिए Garena कंपनी रोजाना कुछ रिडीम कोड्स जारी करती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Free Fire Max के इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स धांसू इन-गेम आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं। हालांकि, साइट पर लाइव रिडीम कोड्स रिजन स्पेसिफिक होते हैं। यहां देखें इंडियन रिजन के लिए 17 मार्च 2024 को लाइव हुए रिडीम कोड्स। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम

Garena Free Fire Max redeem codes for March 17, 2024

FGT5RFVDERFVSER

FFR6S7T8U9V0W1X

FFP5Q6R7S8T9U0V

FIRUYHGFBCNI8S7

FY6STWRFG4585AR4

FF2BN8VJNCDRK5OT

FWUYEGTBRTGNBK

FZ7YTA5Q4RED2C3

FI8GUYHGBNKI8U73

FGBW3REGFBI7345

FFEV1BHUA7Q6TGH

FJ8FG7BSJU6YT3R

FERTY9IHK6OV98U

FERTY9IHK6OV98U

FVBERFJUVYTSRF4

FUHRN31YRHYNM9KI

FFF7G8H9I0J1K2L

F8FXTHR8KIUHWG4

क्या होते हैं Garena Free Fire Max redeem codes?

फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर व अल्फाबेट्स आदि शामिल होते हैं। इन कोड्स को अनलॉक करके प्लेयर्स धांसू इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन्स, कैरेक्टर स्किन, ग्लू, वाउचर्स और यहां तक की डायमंड्स फ्री में पा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कोड्स को रिडीम करने के कुछ नियम हैं। ये कोड्स सिर्फ 24 घंटे तक के लिए लाइव होते हैं। इसके अलावा, इनका इस्तेमाल पहले 500 प्लेयर्स ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इन कोड्स को करें रिडीम।

How to redeem Garena Free Fire Max codes?

1. आपको सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा, जो हैं- https://reward.ff.garena.com/e।

2. अब अपना अकाउंट लॉग-इन करें।

3. इसके बाद आपके सामने रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

4. इस वेबसाइट पर रिडीम कोड दिखाई देंगे, जिन्हें एक-एक करके आप कॉपी कर पेस्ट करेंगे।

5. रिडीम कोड्स के जरिए प्राप्त फ्री रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेम-मेल बॉक्स में मिलेगी।