Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2025, 08:33 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: फ्री फायर मैक्स मोबाइल पर खेले जाने वाला जाना-माना गेम है। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले बहुत स्मूथ है। इसमें अलग-अलग प्रकार के गेमिंग इवेंट लाइव किए जाते हैं। इनमें भाग लेकर पेट, कैरेक्टर, वेपन लूट क्रेट और इमोट जैसे आइटम को मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। हालांकि, इन इवेंट से रिवॉर्ड जीतने के लिए स्पिन करना पड़ता है, लेकिन रिडीम कोड से विभिन्न प्रकार के आइटम्स को फ्री में क्लेम किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Astro Egghunter पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
अगर आप Free Fire Max खेलते हैं, तो आपको रिडीम कोड की जानकारी होगी। इन कोड से आप बिना डायमंड के बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में आज यानी 14 अक्टूबर के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको रिडीम करके Emote और Bundle समेत कई जबरदस्त आइटम को अनलॉक किया जा सकता है। आइए देखते हैं नए कोड की लिस्ट… और पढें: Free Fire Max में Diwali Carnival इवेंट शुरू, Fashion-Gun Skin-Gloo Wall Skin रेयर आइटम्स मिलेंगे फ्री
यहां फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड की पूरी लिस्ट अटैच की गई है : और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
B6IYCTNH4PV3
4ST1ZTBE2RP9
FFAC2YXE6RF2
9A8FGF7Y4VUK
FFCMCPWQCS3F
V427K98RUD8G
FFMCLRKNP7KA
X99TK56XDJ4X
MCPW3D3AX1JL
8F3QZKNTLWBZ
फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडीम करना बहुत आसान है। यहां स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया गया है :
1. गेमिंग कोड को रिडीम करने के लिए सबसे पहले गरेना की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस साइट में गूगल या फेसबुक की आईडी से लॉग-इन करके आगे बढ़ें।
3. स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड पेस्ट कर दें।
4. फिर कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इस तरह आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इन स्पेशल गेमिंग कोड को तय समय के साथ पेश किया जा सकता है। इस समय के खत्म होने के बाद कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण कोड रिडीम नहीं होते हैं। यदि कोड रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।