10 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 14 July 2025: फ्री पाएं Bundle, Skins और Emotes

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 14 July 2025: भारतीय प्लेयर्स का इंतजार खत्म हो गया है। आज वे इन कोड्स के जरिए बंडल, वेपन स्किन व इमोट्स जैसे धांसू इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Jul 14, 2025, 08:53 AM IST

Free Fire MAX hacks

Free Fire Max Redeem Codes Today July 14: गेम डेवलपर कंपनी फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए 12 से 16 डिजिट के कुछ कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स धांसू इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन्स स्किन, बंडल, ग्लू वॉल स्किन, डायमंड्स, गोल्ड व पेट्स आदि को फ्री में पा सकते हैं। भारतीय सर्वर के लिए आज 14 जुलाई के रिडीम कोड्स रिलीज हो चुके हैं। अगर आप भारतीय प्लेयर हैं और फ्री फायर मैक्स में फ्री आइटम्स पाने के मौके तलाशते रहते हैं, तो ये कोड्स आपके लिए ही हैं।

गेम में दुश्मन को मारने से लेकर गेम में अपना लेवल बढ़ाने तक कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, Free Fire Max में किसी भी आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी किगेम डेवलपर कंपनी द्वारा जारी इन कोड्स के जरिए आप वेपन्स, स्किन व बंडल के साथ-साथ इन-गेम करेंसी डायमंड्स को भी फ्री पा सकते हैं। जी हां, 12 से 16 डिजिट के ये कोड्स फ्री फायर मैक्स के किसी भी आइटम्स से लैस हो सकते हैं, वो आपके लक पर निर्भर करता है कि आपके हाथों कौन-सा इन-गेम आइटम्स लगता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए ही जारी होते हैं। 24 घंटे से पहले आपने यदि इन कोड्स को रिडीम नहीं किया, तो ये एक्सपायर हो जाएंगे।

Free Fire Max Redeem Codes Today July 14

QWER89ASDFGH

CVBN45QWERTY

TREW90QAZXCV

ZXCV23BNMLKP

HJKL56POIUYT

BVCX45LKJHG6

LKJH78GFDSA3

GHTY89VCX2LK

POIU12MNBVCX

YUIO34LKJMNB

ASDF67GHJKL9

BNML12ZXCVBN

How to Redeem Free Fire MAX Codes Know process

1. कोड्स को रिडीम करने के लिए Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं, जो https://reward.ff.garena.com/en है।

2. इसके अलावा, गेम में भी रिडेम्पशन वेबसाइट का ऑप्शन आ चुका है, जो कि आप न्यूज सेक्शन में मिलेगा।

2. साइट पर आपको अपनी गेम आईडी से लॉग-इन करना होता है। वहीं, गेम में लाइव साइट पर आप सीधे कोड्स को रिडीम कर सकते हैं।

3. सामने दिख रहे बॉक्स में कोड्स को पेस्ट करें।

4. इसक बाद कोड कंफर्म करके सबमिट करें। इस तरह आपको सभी कोड्स को रिडीम करके फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे।

TRENDING NOW

ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language