comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes: आज के कोड रिडीम कर पाएं कैरेक्टर और ग्लूवॉल

Garena Free Fire Max Redeem Codes February 13 2024: फ्री फायर मैक्स के नए कोड आ गए हैं। इनके जरिए प्लेयर्स मुफ्त में कैरेक्टर और ग्लूवॉल जैसे आइटम पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2024, 08:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के नए कोड आ गए हैं।
  • इन कोड के जरिए कैरेक्टर हासिल किया जा सकता है।
  • फ्री में ग्लूवॉल भी मिल रही हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes February 13 2024: फ्री फायर मैक्स अपने वाइब्रेंट ग्राफिक्स और इंटेंस गेमप्ले की बदौलत आज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स में से एक बन गया है। इस गेम से लाखों प्लेयर्स जुड़े हैं। इस ही कारण गेम डेवलपर गरेना (Garena) प्लेयर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड की मदद से कैरेक्टर, डायमंड, वेपन, ग्लूवॉल, आउटफिट्स और स्किन जैसे आइटम्स मुफ्त में पाने का मौका मिलता है। इन आइटम से गेम जीतने में भी मदद मिलती है। अच्छी बात यह है कि फ्री फायर मैक्स के कोड को रिडील करने के लिए न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

गरेना विभिन्न रीजन के प्लेयर्स के लिए रोजाना अलग-अलग रिडीम कोड जारी करता है। ये कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और कुछ समय बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। ये कोड 12 से 18 अंक के होते हैं। इन्हें अक्षर और नंबर को मिलाकर बनाया जाता है। इनसे गेम मजेदार बनता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today

आज के रिडीम कोड की लिस्ट नीचे दी गई है :- news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

FDUYFRHTNMYHKBI
FVUJFTKLYUKOU7Y
F65ARQEFDVWB3EN
FRJTKIBUVGTBNRM
FJKTIYUHNGFDRIT
F5JUH6NMHIONBJH
FNU76AT5RFDQV2B

Characters:

PCNF5CQBAJLK

Gloo wall skins:

FFAC2YXE6RF2
FFCMCPSBN9CU
FFBBCVQZ4MWA

ऐसे रिडीम करें आज के कोड

1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्प्शन साइट पर जाएं।
2. इस साइट में गूगल या फिर फेसबुक की आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स पर क्लिक करके कोड डालें।
4. रिडीम बटन पर टैप करें।
5. अब आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
6. रिवॉर्ड खुद ब खुद आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

इवेंट के जरिए भी पा सकते हैं रिवॉर्ड्स

रिडीम कोड के अलावा प्लेयर्स फ्री फायर मैक्स में चल रहे इवेंट के जरिए भी शानदार आइटम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को टास्क पूरा करने के साथ इन-गेम करेंसी डायमंड भी खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, रिडीम कोड के लिए ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ता है।

आखिर में अपको बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स ने हाल ही में डुओ इमोट इवेंट को गेम में ऐड किया था। इसमें प्लेयर्स को रोमांटिक इमोट, पेट डॉग, लूट क्रेट, बैकपैक स्किन और कॉस्मेटिक आइटम्स जीतने का अवसर मिल रहा है।