Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 16, 2024, 08:31 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes April 16 2024: फ्री फायर मैक्स गेमिंग थीम, ग्राफिक्स, वेपन और कैरेक्टर की वजह से आज सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन गया है। इस बैटल रॉयल गेम ने भारतीय गेमर्स के दिल में अलग जगह बना रखी है। यही कारण है कि गेम मेकर गरेना प्लेयर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए रोजाना रिडीम कोड रिलीज करता है। इन कोड के माध्यम से प्लेयर्स गन स्किन, आउटफिट, ग्लूवॉल और लूट क्रेट जैसे आइटम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कोड रिडीम करने के लिए न डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 5 January 2026: आज फ्री मिल रहे हैं प्रीमियम आइटम्स, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रोज अपडेट होते हैं और इनकी संख्या 12 से 16 अंक के बीच होती है। इन्हें पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल किया जाता है। इन कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
हर रीजन के रिडीम कोड अलग होते हैं। ये कोड निश्चित समय के लिए वैलिड होते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस वजह से रिडीम कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री मिल रहे Emote और Loot Box, ऐसे करें Claim
नीचे आज यानी 16 अप्रैल के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है, जिन्हें रिडीम करके शानदार गिफ्ट्स पाएं जा सकते हैं।
TFF9VNU6UD9J
22NSM7UGSZM7
RRQ3SSJTN9UK
PACJJTUA29UU
TJ57OSSDN5AP
FFICDCTSL5FT
MM5ODFFDCEEW
FFBCLQ6S7W25
R9UVPEYJOXZX
1. फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स पर टैप करें।
4. ऊपर बताया गया कोई भी कोड एंटर करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
7. रिवॉर्ड अपने आप आपके गेमिंग अकाउंट में ऐड हो जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर सकेंगे।
नोट : यदि आर्टिकल में ऊपर बताया गया रिडीम कोड रिडीम नहीं होता है, तो इसका मतलब है कि फ्री फायर मैक्स कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर वक्त पूरा होने के कारण एक्सपायर हो गया है।