Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 08:42 AM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो डेली मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स की तकनीक के बारे में तो जानते ही होंगे। यह है रिडीम कोड्स। गेम डेवलपर कंपनी अपने प्लेयर्स के लिए कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है, जिसके जरिए प्लेयर्स को फ्री इन-गेम आइटम्स जैसे वेपन्स, ग्लू वॉल स्किन, कैरेक्टर, बंडल, इमोट जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलता है। वैसे इन सभी आइटम्स को पाने के लिए गेम की इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल होता है। डायमंड्स असली पैसों से खरीदे जाते हैं, इस वजह से प्लेयर्स इन्हें खर्च करने से बचते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री मिल रहे Emote और Loot Box, ऐसे करें Claim
Free Fire Max भारत का पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को खेल के मैदान में दुश्मनों को वार से बचना होता है और उन्हें अपने वार से खत्म करना होता है। इन सब चीजों के लिए गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप इन आइटम्स को बिना डायमंड्स खर्च किए पाना चाहते हैं, तो रिडीम कोड्स आपके लिए ही है। आप रिडीम कोड्स के जरिए डेली खूब सारे आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: गेमर्स के लिए जारी हुए नए कोड, फ्री में क्लेम करें Gloo Wall-Bundle सहित बहुत कुछ
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी कोड्स कुछ ही समय के लिए वैलिड होते हैं। 12 घंटे के बाद ये कोड्स अवैध हो जाते हैं, जिसके बाद आप उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। भारतीय प्लेयर्स सिर्फ भारतीय सर्वर पर जारी कोड्स को ही रिडीम कर सकते हैं। इन कोड्स को समय पर रिडीम करके आप कई सारे फ्री रिवॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 1 January 2026: रिलीज हुए नए गेमिंग कोड, Skin और Emote मिल रहे फ्री
FHY645TR2Q34GDR3
FYHR56YR56G5R6FT
FGJ487XE6GDRT9G3
FV1P9C4J7H5F3SBM
FB1Z6U8N9A7O5TRS
FIYUJUT7UKYFFDSU
F7FGYJUR76JUT6HK
FNYJ8X55GRTHY14G
FR6YHR67HY5TRY43
FH87KJHG19EMBRF3
FFICJGW9NKYT
XF4SWKCH6KY4
FFEV0SQPFDZ9
FFPSTXV5FRDM
FFX4QKNFSM9Y
FFXMTK9QFFX9
FFW2Y7NQFV9S
FFPURTQPFDZ9
FFNRWTQPFDZ9
FF4MTXQPFDZ9
1. कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल Redemption वेबसाइट पर जाएं, जो कि https://reward.ff.garena.com/en है।
2. यहां आपको अपने आईडी से लॉग-इन करना होगा।
4. अब आपके सामने एक साइट ओपन होगी। साइट पर आपको कोड्स को रिडीम करने वाला एक बॉक्स दिखेगा।
5. इस बॉक्स में आपको सभी कोड्स को एक-एक करके कॉपी पेस्ट करना होगा।
6. इस तरह आपके कोड्स रिडीम हो जाएंगे और आपको फ्री रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।