Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 31, 2024, 08:38 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 31 January 2024: गेम डेवलपर गरेना ने अपने प्लेयर्स के लिए आज यानी 31 जनवरी 2024 के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। रिडीम हुए कोड के माध्यम से डायमंड, कैरेक्टर, ग्लूवॉल, गन स्किन और आउटफिट जैसे शानदार आइटम्स मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि फ्री फायर मैक्स कोड को रिडीम करने के लिए न इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन
गरेना रोजाना रिडीम कोड जारी करता है। डेवलपर द्वारा जारी किए गए रिडीम कोड 12 से 16 अंक के होते हैं। इन कोड को अक्षर और नंबर को आपस में मिलाकर तैयार किया जाता है। ये कोड पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर काम करते हैं। यानि कि आपसे पहले कोई इन कोड्स में से किसी एक को रिडीम कर चुका है, तो आप उसे दोबारा रिडीम नहीं कर पाएंगे। इन कोड से गेम मजेदार बनता है और इनके जरिए पाए गए आइटम से मैच जीतने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं आज के कोड और उन्हें रिडीम करने के प्रोसेस के बारे में… और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम
यहां आज के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 29 November 2025: गरेना लाया नए कोड, फ्री में करें Backpack-Character अनलॉक
FFSJEURYFH6GBDNE
F5DCV3B4N5JIG8U7
F3BERNFJUCYTSRAF
F5M6NMYKHGIO867U
FYTGFVAQ2U34Y6TR
FHNSJUA65RQ2FDCV
F4J5TGY6TGSBN34J
F7YTGE45NTJKIGUJ
FJI4U5HYTNFJKC8U
F6HGGFBCNJ3NRTGR
MHM5D8ZQZP22
1. फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाएं।
2. फेसबुक या फिर गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
3. इसके बाद ऊपर बताए गए कोड्स में से किसी एक को कॉपी करें।
4. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट कर दें।
5. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और रिवॉर्ड अपने आप आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा।
जरूरी जानकारी :- यदि कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। बता दें कि हर रीजन के रिडीम कोड अलग होते हैं और ये सीमित समय के लिए वैलिड रहते हैं। समय पूरा होने के बाद कोड खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं।