Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2025, 08:02 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes 20 June 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड मुफ्त में गेमिंग आइटम जैसे वेपन स्किन, ग्लूवॉल, पेट, इमोट, बंडल, कैरेक्टर आदि पाने का आसान रास्ता है। इन कोड से इन-गेम करेंसी Diamonds की बचत होती है। यही वजह है कि अधिकतर गेमर्स को रिडीम कोड पसंद हैं और वे हमेशा गेमिंग कोड के इंतजार में रहते हैं। अगर आप उन खिलाड़ियों में से एक हैं, तो हम आपके लिए 20 जून के रिडीम कोड लेकर आए हैं। इनसे आप Skins, Emotes सहित बहुत कुछ फ्री में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
यहां Free Fire Max के नए गेमिंग कोड की लिस्ट दी गई है : और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
ऊपर बताए गए Free Fire Max Redeem Codes को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन कोड के इस्तेमाल से डायमंड की बचत होती है और प्लेयर्स बिना कुछ किए मुफ्त में एक्सक्लूसिव आइटम अनलॉक कर सकते हैं। इन कोड को रोजाना रिलीज किया जाता है। इनकी संख्या 16 अंक तक होती है। इनकी समय सीमा निर्धारित होती है, जिसके खत्म होने पर कोड खुद-ब-खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस कारण को कोड्स को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
1. फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड से फ्री आइटम पाने के लिए ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस वेबसाइट में गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग करें।
3. स्क्रीन पर आए बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. गेमिंग कोड कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इतना करने के बाद आइटम अनलॉक हो जाएगा और आपके गेमिंग अकाउंट में जुड़ जाएगा।
बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स भारत में बैन हुए Free Fire का इंडियन वर्जन है, जिसे साल 2021 में लॉन्च किया गया था। यह गेम अब भारतीय गेमर्स के दिल में बस चुका है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।