
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 19 Feb 2024 : फ्री फायर मैक्स भारत में बहुत लोकप्रिय है। इस बैटल रॉयल गेम को रोजाना करोड़ों प्लेयर्स खेलते हैं। इसमें जीत हासिल करने के लिए इन-गेम आइटम्स जैसे आउटफिट्स, ग्लूवॉल, वेपन, स्किन और कैरेक्टर आदि की जरूरत पड़ती है, जिन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स इन आइटम्स को खरीद नहीं पाते हैं और फ्री आइटम्स की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी उन ही प्लेयर्स में से एक हैं और मुफ्त में गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो आप रिडीम कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड के जरिए ग्लूवॉल, कैरेक्टर और गन स्किन जैसे आइटम मुफ्त में प्राप्त किए जा सकते हैं। ये कोड 12 से 18 डिजिट के होते हैं। इन्हें नंबर और अल्फाबेट को मिलाकर बनाया जाता है। इन कोड को रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये एकदम फ्री होते हैं। आइये अब जानते हैं आज यानी 19 फरवरी के रिडीम कोड के बारे में…
नीचे आज यानी 19 फरवरी के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स कोड की लिस्ट दी गई है :-
FGYSEWRFUR45F3
F76HBVDRFVDFC5
F98JHG4FERFERA
F6UJHB491GVTGR
F6HJUYTDRDRFRY
F98IUJHYGWERFH
FNJU67EWADWEFT
FGJ87UJHGDRTG3
FNYJ85U6YHGW4G
FDHJU6KMJHRY43
FH87KJHGFSERF3
1. फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम करने के लिए रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
4. रिडीम बॉक्स पर क्लिक करें।
3. ऊपर बताए गए कोड्स में किसी एक को कॉपी करें।
5. उस कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
6. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
7. कोड रिडीम हो जाएगा।
8 फ्री रिवॉर्ड अपने आप आपके गेम अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
नोट :- यदि फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम नहीं होता है, तो कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिडीम कोड को विभिन्न रीजन में अलग-अलग रिलीज किया जाता है। ये कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए ही सिर्फ 12 घंटों के लिए लाइव रहते हैं। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language