comscore

Garena Free Fire Max Redeem Codes: 15 फरवरी के स्पेशल कोड जारी, पाएं शानदार रिवॉर्ड्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes 15 February 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे आप मुफ्त में इन-गेम आइटम प्राप्त करके गेम जीत सकते हैं। इससे गेम भी मजेदार बनता है। यहां देखें आज के खास कोड।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 15, 2024, 08:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के कोड रिलीज हो गए हैं
  • इन कोड से मुफ्त में धांसू इन-गेम आइटम पाए जा सकते हैं
  • इनसे गेम मजेदार बनता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire Max Redeem Codes 15 February 2024: गेम मेकर गरेना ने फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स के लिए आज यानी 15 फरवरी के रिडीम कोड जारी कर दिए गए हैं। इन कोड की मदद से प्लेयर्स धमाकेदार आइटम्स जैसे ग्लूवॉल, कैरेक्टर, गन, स्किन, आउटफिट आदि मुफ्त में पा सकते हैं। इसके लिए न तो इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना होगा। ये कोड एकदम फ्री हैं। कोई भी इनका इस्तेमाल कर सकता है। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम

रिडीम कोड

विभिन्न रीजन के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड अलग होते हैं। इन कोड को डेली रिलीज किया जाता है। ये कोड 12 से 18 अंक के होते हैं, जिन्हें अक्षर और नंबर को मिलाकर बनाया जाता है। हालांकि, ये स्पेशल कोड लिमिटेड समय के लिए एक्टिव रहते हैं। समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इस वजह से इन कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है। इन्हें एक दिन में केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। आइए अब डालते हैं इन रिडीम कोड पर एक नजर… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today

यहां आज के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है, जिन्हें रिडीम करके शानदार रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री

INDIAWINSDAY15
MAXIMUSTRILL15IN
VICTORY15INDCODE
WINWITHPRIDE15
INDIAFIRE15VICTOR
THRILL15INMAX
CODEMASTER15WIN
SUCCESS15WITHMAX
INDIANFIRE15GLORY
GARENAWIN15MAX

रिवॉर्ड्स पाने के लिए ऐसे रिडीम करें कोड :-

1. गरेना फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बॉक्स में ऊपर बताया गया कोई भी कोड एंटर करें।
4. कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपका कोड रिडीम हो जाएगा।
6. रिवॉर्ड खुद ब खुद गेम के मेलबॉक्स में ट्रांसफर हो जाएगा।
7. यहां से आप रिवॉर्ड का उपयोग गेम में कर पाएंगे।

काम की बात :- यदि ऊपर बताया गया कोड रिडीम नहीं होता है, तो कोड एक्सपायर हो गया है या फिर कोड आपके रीजन का नहीं है।

Booyah Pass हुआ लाइव

फ्री फायर मैक्स में हाल ही में Booyah Pass लाइव हो गया था। इसके साथ गेम में अब प्लेयर्स को नई Range Reverie थीम के साथ-साथ Wrathful Dream और Wrathful Illusion बंडल मिलेगा। इतना ही नहीं गेम में प्रीमियम आइटम्स भी मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पास एक महीने तक लाइव रहेगा।