Published By: Mona Dixit | Published: Apr 20, 2023, 01:57 PM (IST)
Free Fire MAX Redeem Code For Today 20 April: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता है। रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं और हर रीजन के लिए अलग कोड आता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेमर्स इन रिडीम कोड्स का यूज करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं। आज डेवलपर रिडीम कोड के जरिये प्लेयर्स को फ्री में कैरेक्टर और इमोट पाने का मौका दे रहा है। फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स इन-गेम स्टोर से धमाल कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन, कैरेक्टर और स्किन खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए डायमंड की जरूरत होती है, जो कि इन-गेम करेंसी है और असली के पैसों से आते हैं। वहीं, गेम में आने वाले इवेंट में भी ये आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards
इसके लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होते हैं। वहीं, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे बिना डायमंड खर्च किए या फिर टास्क किए ही फ्री में ये आइटम मिल जाते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes For 14 October 2025: जारी हुए नए कोड, फ्री में करें Emote और Bundle क्लेम
Garena Free Fire MAX Redeem Code For Today 20 April
ये रिडीम कोड प्लेयर्स को कैरेक्टर दे रहे हैं।
PCNF5CQBAJLK
इन रिडीम कोड में प्लेयर्स इमोट पा सकते हैं।
FFICJGW9NKYT
FFAC2YXE6RF2
FF9MJ31CXKRG
FFCO8BS5JW2D
कैसे करें रिडीम?
कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट यानी https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं।
उसके बाद अपने Free Fire MAX अकाउंट में लॉग-इन करें।
लॉग-इन करते ही आपको ये कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्क्रीन पर आ रहे बॉक्स में कोड डालें और रिडीम कर लें।
ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएगा।
अगर आपको यह कोड रिडीम करते समय कोई Error मैसेज जैसे Failed to Redeem मिल रहा है तो समझ जाएं कि या तो यह आपके रीजन के लिए नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है।