Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2025, 08:41 AM (IST)
Free Fire Max
Garena Free Fire Max Redeem Code 13 November 2025: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए आज का दिन बहुत खास है। गेम डेवलपर गरेना ने 13 नवंबर 2025 के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड से मुफ्त में गन स्किन और आउटफिट क्लेम की जा सकती हैं। इन आइटम से आपको गेम में अलग पहचान मिलेगी और आपका वेपन भी और पावरफुल हो जाएगा। अगर आप इन धांसू आइटम को पाना चाहते हैं, तो हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में आज के गेमिंग कोड बताएंगे। साथ ही, कोड रिडीम करने के स्टेप भी बताएंगे। और पढें: Free Fire Max में Rosy Smile Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
बैटल रॉयल गेम Free Fire Max के रिडीम कोड की बात करें, तो इन स्पेशल गेमिंग कोड को स्पेशली फ्री फायर गेमर्स के लिए हर दिन लाया जाता है। इन कोड से गेम में मिलने वाले आइटम्स को फ्री में पाया जा सकता है। इन कोड की संख्या 12 से 16 अंक तक होती है। इन्हें नंबर और अक्षर को आपस में जोड़कर बनाया गया है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Will Of Fire और FFWS 2025 बंडल फ्री, लाइव हुआ FFWS Ring इवेंट
गेमिंग कोड रिडीम करने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रीजन में कोड अलग-अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं। इन कोड तय समय के साथ पेश किया जा सकता है, जिसके खत्म होने पर कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Indian Server 12 November 2025: रिलीज हुए नए गेमिंग कोड, Emote समेत मिलेंगे धमाकेदार Rewards
नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके कोड्स को रिडीम करके रिवॉर्ड जीते जा सकते हैं :
1. गरेना फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। (https://reward.ff.garena.com/)
2. कोड रिडीम करने के लिए गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन कर लें।
3. स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दीजिए।
4. अब कोड को सबमिट करें।
5. इस तरह आपका गेमिंग कोड रिडीम हो जाएगा।