
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को MP40 Chromasonic पाने का मौका मिल रहा है। यह फेडेड व्हील के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मतलब है कि गेमर्स को इन्हें पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। इसमें Lightning Reactor Loot Box और Skull Hunter Grande शामिल है।
नया फेडेड व्हील लक रॉयल के जरिए गेमर्स MP40 Chromasonic समेत कई चीजें पा सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स में एक नया Faded Wheel इवेंट 2 जुलाई को शुरू हो गया है। यह 31 जुलाई तक चलेगा। डायमंड के जरिए गेमर्स गन स्किन और अन्य आइटम पा सकते हैं। इवेंट के प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है।
हालांकि, प्लेयर्स ऊपर बताए गए सभी आइटम को नहीं पा सकते हैं। आपको इस प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। उसके बाद स्पिन करें।
ध्यान रखें कि आइटम को दोबारा सिलेक्ट नहीं कर पाएंगे। इस कारण पूरे ध्यान से सिलेक्शन करें।
हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन के लिए 9 डायमंड, दूसरे के लिए 19 डायमंड, तीसरे के लिए 39 डायमंड, चौथे के लिए 69 डायमंड, पांचवें स्पिन की कीमत 99 डायमंड, छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड, सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड और आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड है।
हालांकि, इतने डायमंड खर्च करके कई सारे आइटम पाना किसी भी प्लेयर के लिए घाटे का सौदा नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language