comscore

Free Fire MAX में शुरू हुआ नया इवेंट, मिल रहे कई धमाल आइटम

Free Fire MAX में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में एक नया फेडेड व्हील ऐड हो गया है। इसमें स्पिन करके एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पा सकते हैं। जानें कैसे पा सकते हैं आप।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 03, 2023, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में यह इवेंट जुलाई तक चलेगा।
  • प्लेयर्स को डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा।
  • हर स्पिन पर प्लेयर्स को एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को MP40 Chromasonic पाने का मौका मिल रहा है। यह फेडेड व्हील के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मतलब है कि गेमर्स को इन्हें पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम मिल रहे हैं। इसमें Lightning Reactor Loot Box और Skull Hunter Grande शामिल है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

नया फेडेड व्हील लक रॉयल के जरिए गेमर्स MP40 Chromasonic समेत कई चीजें पा सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire MAX Faded Wheel

फ्री फायर मैक्स में एक नया Faded Wheel इवेंट 2 जुलाई को शुरू हो गया है। यह 31 जुलाई तक चलेगा। डायमंड के जरिए गेमर्स गन स्किन और अन्य आइटम पा सकते हैं। इवेंट के प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

  • MP40 – Chromasonic
  • Skull Hunter Grenade
  • Pet Skin: Hiphop Panda
  • Lightning Reactor Loot Box
  • Swagger Ownage Weapon Loot Crate
  • Digital Invasion Weapon Loot Crate
  • 2x Cube Fragment
  • 3x Supply Crate
  • 3x Armor Crate
  • 3x Pet Food

हालांकि, प्लेयर्स ऊपर बताए गए सभी आइटम को नहीं पा सकते हैं। आपको इस प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं। उसके बाद स्पिन करें।

कैसे पाएं Evo Skin?

  • इवो स्किन समेत अन्य आइटम पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद Luck royale ओपन करें। अब लिस्ट में से Evo MP40 बैनर वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
  • अब दो आइटम सिलेक्ट करें, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं। इवेंट इंटरफेस लोड हो जाने के बाद लेफ्ट साइड में सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके आइटम सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिर confirm बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब डायमंड खर्च करके स्पिन करते जाएं।

ध्यान रखें कि आइटम को दोबारा सिलेक्ट नहीं कर पाएंगे। इस कारण पूरे ध्यान से सिलेक्शन करें।

स्पिन की कीमत

हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन के लिए 9 डायमंड, दूसरे के लिए 19 डायमंड, तीसरे के लिए 39 डायमंड, चौथे के लिए 69 डायमंड, पांचवें स्पिन की कीमत 99 डायमंड, छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड, सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड और आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड है।

हालांकि, इतने डायमंड खर्च करके कई सारे आइटम पाना किसी भी प्लेयर के लिए घाटे का सौदा नहीं है।