comscore

Garena Free Fire MAX में बस लॉग इन करके पाएं Pet Mania और Pet Ruble Room Card

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में Pet Mania, Pet Ruble और Custom Room Cards फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 15, 2025, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री रूम कार्ड के साथ-साथ फ्री में Pet Mania और Pet Rumble Room Card मिल रहे हैं। गेमर्स बिना कुछ किए ही इन्हें पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। वे बस गेम में लॉग इन करके इनके लिए क्लेम कर सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Garena Free Fire MAX Free Custom Room Cards

Garena Free Fire MAX में एक्टिविटी सेक्शन के तहत एक इवेंट चल रहा है। इसमें गेमर्स को हर रोज फ्री रूम कार्ड और फ्री Daily Pet Mania and Pet Ruble Room कार्ड मिल रहे हैं। इसके लिए प्लेयर्स को बस गेम में डेली लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद वे इन रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

प्लेयर्स को दो तरह के रूम कार्ड और पेट कार्ड मिल रहे हैं। उन्हें 24 घंटे के लिए कस्टम रूम कार्ड के साथ 24 घंटे के लिए Craftland Room Card मिल रहे हैं। वहीं, 3 Pet Mania Room Card और 24 घंटे के लिए Pet Rumble Room Card दिया जा रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

कैसे करें क्लेम?

  • प्लेयर्स को हर रोज ये कार्ड पाने के लिए गेम में लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद इनके लिए क्लेम करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स ओपन करें। फिर लॉबी में आपको राइट साइड में Events का सेक्शन मिलेगा।
  • फिर आपको इवेंट्स पर क्लिक करना होगा। अब Activities टैब में जाएं।
  • इसके बाद Free Custom Room Cards के ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने इवेंट पेज आ जाएगा। यहां राइट साइड पर सभी रिवॉर्ड और उनके लिए Claim बटन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा लें।

आप बिना डायमंड के ही ये आइटम फ्री में पाकर अपने गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं। साथ ही, प्लेयर्स को गेम जीतने में भी मदद मिलेगी।