Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2025, 02:26 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को Gold Coins फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड कोइन्स गेम में करेंसी है। डायमंड के अलावा गोल्ड कोइन्स के जरिए भी कई कॉस्मेटिक खरीदे जा सकते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में कई इवेंट्स चल रहे हैं। प्लेयर्स इन इवेंट्स के जरिए फ्री में हजारों कोइन्स पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
Garena Free Fire MAX में चल रहे Free Gun Skin इवेंट और Join Team Bade Bhaiya इवेंट में प्लेयर्स को कई गोल्ड कोइन मिल रहे हैं। इन इवेंट की सबसे खास बात यह है कि गेमर्स को गोल्ड कोइन पाने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Garena Free Fire MAX Join Team Bade इवेंट 23 मार्च, 2025 से शुरू हो गया है और 29 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को Gold Coins, Luck Royale Voucher और Big Bro T-Shirt रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। गेमर्स के पास हर एक रिवॉर्ड को पाने के लिए दो टास्क करने का ऑप्शन है। वे अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी टास्क करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
इसमें गेमर्स को 1000 Gold Coins पाने के लिए BR/CS में 3 बार Booyah पाने होंगे। या फिर वे अपने दोस्तों के साथ 4 मैच खेल सकते हैं।
Free Gun Skin इवेंट की बात करें तो इसके नाम से ही पता चल रहा है कि गेमर्स को इसमें दन स्किन मिल रही है। साथ ही, प्लेयर्स ढेरों गोल्ड कोइन भी पा सकते हैं।