Published By: Mona Dixit | Published: Apr 27, 2023, 04:30 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया Elimination Challenge लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Pet Food और Incubator Voucher के साथ-साथ Sky Claw Skyboard भी मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के इंडियन सर्वर पर लाइव हुए लेटेस्ट इवेंट में से यह एक लोकप्रिय इवेंट है। यह प्लेयर्स को एक बार में कई आइटम फ्री में पाने का मौका दे रहा है। इस इवेंट में मिलने वाले सभी रिवॉर्ड और उन्हें पाने का तरीका बताया गया है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स में एक नया Elimination Challenge 25 अप्रैल से शुरू हो गया है। प्लेयर्स इस इवेंट के जरिए इस महीने के अंत तक रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरे करने होंगे। उन्हें तय संख्या में दुश्मनों को गेम से बाहर करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इसका मतलब है कि प्लेयर्स कुल 50 दुश्मनों को मारकर तीनों रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स क्लैश स्क्वाड मोड में शामिल होने का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसमें कई राउंड में खेले जाने वाले मैच होते हैं, जिससे एक ही गेम में अधिक एलिमिनेशन पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
मिथिक स्काईबोर्ड स्थायी है और आप इसे वॉल्ट सेक्शन से पा सकेंगे। हालांकि, आपको 31 मई, 2023 से पहले लक रॉयल के इनक्यूबेटर वाउचर का यूज करना होगा। इसके अलावा भी गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिसमें टॉ-अप इवेंट भी शामिल है।