Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 19, 2025, 02:37 PM (IST)
Garena Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा गेम की करेंसी यानी डायमंड की तलाश में रहते हैं। डायमंड का यूज करके वे कई कॉस्मेटिक आइटम जैसे पेट, ग्लू वॉल, इमोट, बंडल और कैरेक्टर आदि खरीद सकते हैं। गेम के कई डायमंड खरीदने के लिए असली के पैसे खर्च करने पड़ते हैं। गेम में इस समय एक नया टॉप-अप इवेंट आया है। इसके जरिए गेमर्स सस्ते में डायमंड भी खरीद सकते हैं। साथ ही, डायमंड खरीदने पर उन्हें फ्री रिवॉर्ड भी मिल रहा है। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Garena Free Fire MAX में एक नया टॉप-अप इवेंट Holi Top-Up इवेंट 16 मार्च, 2025 से शुरू हो गया है। यह इवेंट 3 अप्रैल, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं। गेमर्स इसमें अलग-अलग सेट में डायमंड खरीद सकते हैं। डायमंड के सेट खरीदने पर विभिन्न आइटम मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim