Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 15, 2025, 10:09 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इमोट जैसे कई कॉस्मेटिक आइमट पा सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि गेम में कोई नया इवेट आया है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। फ्री फायर मैक्स का डेवलपर गरेना हर रोज डेली स्पेशल स्टोर के तहत गेमर्स को नए-नए आइटन्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देता है। इससे वे प्लेयर्स सस्ते में अपने पसंदीदा और उपयोगी आइटम को खरीद सकते हैं, जिनके पास ज्यादा डायमंड नहीं होते हैं। आइये, जानते हैं आज किन आइटम पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक
Garena Free Fire MAX Daily Special Store में आज BP SP Token, Winter Icerunner Bundle, Heart Devil, Moco Bobblehead, Champion Boxer Weapon Loot Crate और Kemusan Emote जैसे आइटम पर डिस्काउंट मिल रहा है। इन्हें गेमर्स काफी कम डायमंड में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री
बता दें कि यह ऑफर्स केवल आज के लिए वैलिड हैं। डेली स्पेशल स्टोर के नाम से ही पता चलता है कि हर रोज नए-नए आइटम पर विभिन्न ऑफर्स लाए जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim