Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 14, 2025, 11:02 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Daily Special: गेमर्स को हर रोज विभिन्न कॉस्मेटिक आइमट्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। आज प्लेयर्स Gloo Wall – Winter Shiba जैसे कई आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है। गेमर्स के पास कम डायमंड में आइटम खरीदने का यह अच्छा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम का डेवलपर Garena हर रोज डेली स्पेशल के तहत नए-नए आइटम पर ऑफर देता है। प्लेयर्स के पास इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक दिन का ही समय होता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
Garena Free Fire MAX Daily Special के तहत गेमर्स आज ढेरों आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आमतौर पर ये आइटम काफी महंगे मिलते हैं। जिन प्लेयर्स के पास कम डायमंड होते हैं, वे इसके जरिए अपनी जरूरत के अनुसार कम डायमंड में ही आइटम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power