comscore

Garena Free Fire MAX Daily Special: आज सस्ता मिल रहा Mr. Bone Bundle और बहुत कुछ

Garena Free Fire MAX Daily Special 14 February 2025: प्लेयर्स को आज Mr Bone Bundle जैसे आइटम को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 14, 2025, 11:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Daily Special: गेमर्स को हर रोज विभिन्न कॉस्मेटिक आइमट्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। आज प्लेयर्स Gloo Wall – Winter Shiba जैसे कई आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है। गेमर्स के पास कम डायमंड में आइटम खरीदने का यह अच्छा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम का डेवलपर Garena हर रोज डेली स्पेशल के तहत नए-नए आइटम पर ऑफर देता है। प्लेयर्स के पास इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक दिन का ही समय होता है। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Garena Free Fire MAX Daily Special

Garena Free Fire MAX Daily Special के तहत गेमर्स आज ढेरों आइटम को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आमतौर पर ये आइटम काफी महंगे मिलते हैं। जिन प्लेयर्स के पास कम डायमंड होते हैं, वे इसके जरिए अपनी जरूरत के अनुसार कम डायमंड में ही आइटम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

आज इन आइटम पर मिल रही छूट

  • आज Galaxy Tailor Token को 10 डायमंड की जगह 5 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • 1199 डायमंड का Mr. Bone Bundle आज 599 डायमंड में मिल रहा है।
  • Chrome Swordmaven (Head) आज 499 की जगह 249 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Gloo Wall – Winter Shiba आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर 599 डायमंड की जगह 299 डायमंड में मिल रहा है।
  • ParaChute – Carnival 99 की जगह 49 डायमंड में खरीद सकते हैं।
  • Crimson Hair Weapon Loot Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में मिल रहा है।

ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

  • गेमर्स को आइटम पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन करके, जब आप लॉबी में जाएंगे तो आपको Store आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Daily Special के आइकन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद आपको Puechase बटन पर टैप करके आइटम खरीदने होंगे।
  • ध्यान रखें कि ऊपर बताए गए ऑफर्स केवल आज के लिए ही हैं। इसके बाद ऑफर बदल जाएंगे।
news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे