Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 20, 2025, 03:02 PM (IST)
Free Fire MAX Daily Mission के तहत लोगों को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिलता है। आज गेमर्स डेली मिशन पूरा करके MAC10 – Bones of Terror पा सकते हैं। गेमर्स इसके अलावा, Gold Coins और Gold Royale Voucher जैसे आइटम भी अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, इनके लिए गेमर्स को कुछ आसान से टास्क पूरे करने होंगे, जो कि किसी भी प्लेयर्स के लिए काफी आसान होंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Garena Free Fire MAX में डेली मिशन गेमर्स को कई धमाल आइटम दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेमर्स को आज यानी 20 मार्च, 2025 के लिए आए मिशन को पूरा करने के बाद वे 200 Gold Coins, Armor Crate, BP Exp, Gold Royale Voucher और FF token पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
प्लेयर्स को कुल चार मिशन पूरे करने होंगे। इन चारों मिशन को पूरा करने के बाद उन्हें हर मिशन के लिए एक अलग रिवॉर्ड के साथ-साथ एक बोनस रिवॉर्ड MAC10 – Bones of Terror भी मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
ध्यान रखें कि इन मिशन को पूरा करके रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए प्लेयर्स के पास एक दिन यानी आज का ही समय है। इसके बाद मिशन और रिवॉर्ड बदल जाएंगे।