Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 06, 2024, 12:29 PM (IST)
Image: Garena Free Fire MAX
Garena Free Fire MAX में एक नया Chaos Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Devil बंडल के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इवेंट के जिरए प्लेयर्स के पास Bizon गन स्किन के साथ-साथ बैकपैक समेत कई आइटम पाने का मौका है। यह इवेंट गेम में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे एक हफ्ते से भी ज्यादा समय के लिए लाइव है। इसका मतलब प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। हालांकि, यह एक रिंग इवेंट है और प्लेयर्स को इसके जरिए आइटम पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत होगी। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में यूनिक Mr Bone Bundle पाने का मौका, आज ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में 4 फरवरी, 2024 से Chaos Ring इवेंट शुरू हो गया है। यह इवेंट 15 दिनों तक गेम में चलने वाला है। प्लेयर्स को इसमें स्पिन करके रिवॉर्ड पाना होगा। हर स्पिन पर रैंडम रिवॉर्ड मिलेगा और एक बार जो आइटम मिल जाएगा, वह दोबार स्पिन करने पर रिपीट नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10 + 1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड है। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा लुक बदलने वाला यूनीक Nightmare Bundle, ऐसे करें अनलॉक
बता दें कि इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे टोकन को एक्सचेंज स्टोर में जाकर एक्सचेंज किया जा सकता है। कितने टोकन पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 23 December 2025: फ्री मिल रहे Bundle सहित कई धमाकेदार Rewards, अभी करें क्लेम