comscore

Garena Free Fire MAX में शुरू हुआ Bony Ring इवेंट, मिल रहे बंडल समेत कई रिवॉर्ड

Garena Free Fire MAX में कई धमाल रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका मिल रहा है। प्लेयर्स स्पिन करके आइटम पा सकते हैं। रिवॉर्ड बंडल जैसे कई आइटम शामिल है। यह लक रॉयल सीमित समय के लिए लाइव है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 23, 2024, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena Free Fire MAX में नया लक रॉयल आ गया है।
  • इस इवेंट स्पिन करने पर प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं।
  • इवेंट दो हफ्तों के लिए गेम में लाइव रहेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में एक नया लक रॉयल Bony Ring जुड़ गया है। इस लक रॉयल में प्लेयर्स को बंडल के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। रिवॉर्ड पाने के लिे गेमर्स को स्पिन करने होंगे और स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, इवेंट के लिए खर्च होने वाले डायमंड की संख्या इन-गेम स्टोर से डायमंड खरीदने के लिए लगने वाली संख्या की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। आज हम Bony Ring इवेंट की पूरी डिटेल देने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

Garena Free Fire MAX Bony Ring Event

फ्री फायर मैक्स में Bony Ring इवेंट 21 फरवरी, 2024 से ही शुरू हो गया है। यह इवेंट गेम में 5 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि इवेंट गेम में दो हफ्तों के लिए लाइव है। इसमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए खुशखबरी, आधे Diamond में मिल रहा Blade of the Silence बंडल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। 10+1 के सेट की कीमत 200 डायमंड है। स्पिन करने पर प्लेयर्स को या तो प्राइज पूल में से कोई रिवॉर्ड मिलेगा या फिर वे रिंग टोकन्स पा सकेंगे। टोकन को वे किसी भी आइटम के लिए बाद में एक्सचेंज कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 5 December 2025: फ्री में अनलॉक करें Bundle और Cosmetic आइटम्स आज, नए कोड दे रहे मौका

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Merry in the Bones बंडल
  • Speed of memory मोटर बाइक
  • लूट बॉक्स – In the BonesNeon Bones बैकपैक
  • 1x Universal Ring टोकन
  • 2x Universal Ring टोकन्स
  • 3x Universal Ring टोकन्स
  • 5x Universal Ring टोकन्स
  • 10x Universal Ring टोकन्स
  • 100x Universal Ring टोकन्स

Free Fire MAX एक्सचेंज स्टोर पर जाकर आप यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को एक्सचेंज करके आइटम पा सकते हैं। कितने टोकन पर क्या आइटम मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

टोकन और रिवॉर्ड लिस्ट

  • 200 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Merry in the Bones बंडल
  • 50 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Speed of memory मोटर बाइक
  • 40 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Neon Bones बैकपैक
  • 30 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Memory Celebration ग्रेनेड
  • 20 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करके प्लेयर्स लूट बॉक्स In the Bones पा सकते हैं।
  • 20 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर पेट स्किन: Recollective Kactus
  • 10 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Neon Bones पैराशूट
  • 15 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर नेम चेंज कार्ड
  • 15 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर रूम कार्ड (1 मैच)
  • 5 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Warrior’s Spirit वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर SCAR Toal Eclipse वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • 4 यूनिवर्सल टोकन्स एक्सचेंज करने पर Victory Wings लूट क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर Armor क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर Supply क्रेट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर Leg पॉकेट्स
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर Bounty टोकन
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर Pocket मार्केट
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर बॉनफायर
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एक्सचेंज करने पर एयरड्रॉप ऐड
  • 1 यूनिवर्सल टोकन एकस्चेंज करने पर सीक्रेट क्लू मिलेगा।