Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2025, 03:57 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए जीतना इतना आसन नहीं है। खासतौर पर नए प्लेयर्स को पुराने और धांसू प्लेयर्स को सामना करने में कई दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। सेंसिटिविटी सेटिंग गेम का जरूरू हिस्सा है। प्लेयर्स अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट कर सकते हैं। हालांकि, सेटिंग ऐसी होनी चाहिए, जो आपको गेम जीतने में मदद करे। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं और अपने गेमप्ल को मजेदार बनाना के लिए यहां बताई गईं सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट करके गेम जीत सकते हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में नए प्लेयर्स को जीत हासिल करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव के साथ-साथ स्मूथ एक्सपीरियंस पाने के लिए कंट्रोल सेंटिग को भी एडजस्ट करना होगा। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
नए प्लेयर्स को नीचे दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग का यूज करना चाहिए। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये हायर स्केल सेंटिंग है तो आपको इसके साथ गेम खेलने में एडजस्ट करने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि, एक बार इसमें मास्टर करने के बाद आप अपने गेमप्ले को बेहतरीन बना सकते हैं।
आप नीचे दिए गए कंट्रोल सेटिंग करके भी गेम को मजेदार बना सकते हैं।