comscore

Garena Free Fire MAX में नए प्लेयर्स को मिलेगी जीत, करें ये सेंसिटिविटी सेटिंग

Garena Free Fire MAX में बेस्ट Sensitivity सेटिंग करके गेमर्स अपने गेम को और भी मजेदार बना सकते हैं। यहां नए प्लेयर्स के लिए बेस्ट सेटिंग दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2025, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए जीतना इतना आसन नहीं है। खासतौर पर नए प्लेयर्स को पुराने और धांसू प्लेयर्स को सामना करने में कई दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। सेंसिटिविटी सेटिंग गेम का जरूरू हिस्सा है। प्लेयर्स अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट कर सकते हैं। हालांकि, सेटिंग ऐसी होनी चाहिए, जो आपको गेम जीतने में मदद करे। अगर आप गेम के नए प्लेयर्स हैं और अपने गेमप्ल को मजेदार बनाना के लिए यहां बताई गईं सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट करके गेम जीत सकते हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Garena Free Fire MAX Sensitivity Settings

फ्री फायर मैक्स में नए प्लेयर्स को जीत हासिल करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव के साथ-साथ स्मूथ एक्सपीरियंस पाने के लिए कंट्रोल सेंटिग को भी एडजस्ट करना होगा। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

नए प्लेयर्स को नीचे दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग का यूज करना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

  • General: 180
  • Red Dot: 165
  • 2x Scope: 145
  • 4x Scope: 145
  • Sniper Scope: 160
  • Free Camera Button: 140

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये हायर स्केल सेंटिंग है तो आपको इसके साथ गेम खेलने में एडजस्ट करने में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि, एक बार इसमें मास्टर करने के बाद आप अपने गेमप्ले को बेहतरीन बना सकते हैं।

कैसे बदलें सेंसिटिविटी सेटिंग?

  • प्लेयर्स को सेंसिटिविटी सेटिंग बदलने के लिए गेम ओपन करना होगा।
  • उसके बाद उन्हें सेटिंग सेक्शन में जाने के लिए गियर आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Sensitivity टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप सेटिंग में बदलाव कर पाएंगे। सेटिंग अपने आप सेव हो जाएंगी।

आप नीचे दिए गए कंट्रोल सेटिंग करके भी गेम को मजेदार बना सकते हैं।

  • Aim Precision: Default
  • Left Fire Button: Always
  • Hold Fire to Scope (Sniper Rifles): On
  • Quick Weapon Switch: On
  • Quick Reload Button: Off
  • Reload Progress on Crosshair: Off
  • Free Camera Button: On
  • Auto Switch Gun: Off
  • Grenade Slot: Double Slot
  • Gloo Wall Smart Throw: Off
  • Permanent Gloo Wall Button: On
  • Run Mode: Mixed
  • Vehicle Controls: Two-handed