comscore

Garena Free Fire MAX Becoming a Ninja: बस लॉग इन करें और पाएं ढेरों रिवॉर्ड और Gold Coins

Garena Free Fire MAX Becoming a Ninja इवेंट प्लेयर्स के लिए लाइव हो गया है। इस इवेंट में गेमर्स को गोल्ड कोइन्स के साथ-साथ Naruto Shippuden थीम वाले आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 14, 2025, 10:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को बस लॉग इन करके ढेरों आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। हाल ही में लोकप्रिय बैटल रॉल गेम के डेवलपर Garena ने Naruto Shippuden के साथ कोलेब्रेशन किया है। इसके तहत गेम में कई इवेंट लाया गए हैं। गेम में एत नया Naruto Shippuden सेक्शन भी जोड़ा गया है। इसमें ढेरों इवेंट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें से एक Becoming A Ninja है। यह इवेंट गेमर्स को Gold Coin के साथ-साथ Gamatatsu जैसे आइटम दे रहा है। हालांकि, इनके लिए गेमर्स को क्लेम करना होगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Garena Free Fire MAX Becoming a Ninja

फ्री फायर मैक्स में Becoming a Ninja इवेंट 10 जनवरी से शुरू हो गया है। यह 9 फरवरी यानी लगभग एक महीने के लिए गेम में लाइव है। इस इवेंट की खास बात है कि गेमर्स को बिना किसी टास्क के ही ढेरों रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं। उन्हें रिवॉर्ड के लिए बस गेम में लॉग इन करना होगा। उसके बाद रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना पड़ेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

लॉग इन और रिवॉर्ड डिटेल

  • एक दिन लॉग इन करने पर गेमर्स को Gamatatsu मिल रहा है।
  • 2 दिन लॉग इन करके गेमर्स 1000 Gold coins पा सकते हैं।
  • तीन दिन लॉग इन करने पर रिवॉर्ड में 2 Gamatatsu दिया जा रहा है।
  • चार दिन लॉग इन करके गेमर्स Hidden Leaf Village Headband पा सकते हैं।
  • पांच दिन लॉग इन करने वाले को 2000 Gold Coins मिल रहे हैं।
  • छह दिन लॉग इन करके गेमर्स Dagger- Kunai हासिल कर सकते हैं।
  • सात दिन लॉग इन करने पर Naruto Shippuden Banner मिल रहा है।

कैसे करें क्लेम?

  • प्लेयर्स को रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉबी में आपको Events सेक्शन पर टैप करना होगा।
  • अब आपके सामने कई सारे टैब होंगे, उनमें से Naruto Shippuden पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही लेफ्ट साइड में कई इवेंट की लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको Becoming a ninja पर क्लिक करना है।
  • इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी रिवॉर्ड और उनके सामने क्लेम का ऑप्शन मिलेगा।
    क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।
news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका