Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 14, 2025, 10:46 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को बस लॉग इन करके ढेरों आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। हाल ही में लोकप्रिय बैटल रॉल गेम के डेवलपर Garena ने Naruto Shippuden के साथ कोलेब्रेशन किया है। इसके तहत गेम में कई इवेंट लाया गए हैं। गेम में एत नया Naruto Shippuden सेक्शन भी जोड़ा गया है। इसमें ढेरों इवेंट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें से एक Becoming A Ninja है। यह इवेंट गेमर्स को Gold Coin के साथ-साथ Gamatatsu जैसे आइटम दे रहा है। हालांकि, इनके लिए गेमर्स को क्लेम करना होगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स में Becoming a Ninja इवेंट 10 जनवरी से शुरू हो गया है। यह 9 फरवरी यानी लगभग एक महीने के लिए गेम में लाइव है। इस इवेंट की खास बात है कि गेमर्स को बिना किसी टास्क के ही ढेरों रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं। उन्हें रिवॉर्ड के लिए बस गेम में लॉग इन करना होगा। उसके बाद रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना पड़ेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका