19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire India में ये 5 कैरेक्टर्स मचा सकते हैं धमाल, दिलाएंगे गेम में बड़ी जीत

Garena Free Fire India गेम को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गेम का प्लेयर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गेम में कई ऐसे कैरेक्टर्स मिलेंगे, जो प्लेयर्स को मैच के दौरान बड़ी जीत दिला सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 03, 2023, 10:24 AM IST

Free-Fire-India-New

Story Highlights

  • Garena Free Fire India को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस गेम में कई नए और यूनीक कैरेक्टर्स मिलेंगे।
  • ये कैरेक्टर्स प्लेयर्स को मैच के दौरान बड़ी जीत दिला सकते हैं।

Garena Free Fire India बैटल रॉयल गेम को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन Google Play Store और Apple App Store पर शुरू हो चुका है। पिछले महीने 5 सितंबर को इस गेम को लॉन्च किया जाना था, लेकिन गेम डेवलपर्स ने इसकी लॉन्चिंग कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी है। अगर, आप भी फ्री फायर फैंस हैं और इस गेम की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं, तो गेम में मिलने वाले 5 कैरेक्टर कॉम्बिनेशन के बारे में पता होना चाहिए। इन कैरेक्टर्स की विशेष क्षमता आपको गेम जीतने में मदद कर सकती है। फ्री फायर इंडिया में भी स्टैंडर्ड गेम वाले ये कैरेक्टर्स मिल सकते हैं। आइए, जानते हैं इन कैरेक्टर्स बारे में…

Orion: Crimson Crush

फ्री फायर गेम में पाये जाने वाला यह एक एक्टिव कैरेक्टर है, जो प्लेयर के EP (एक्सपीरियंस प्वाइंट) को 300 क्रिमशॉन एनर्जी में कन्वर्ट कर सकता है। इस कैरेक्टर के क्रिमशन क्रश एबिलिटी को एक्टिवेट करने के लिए 150 एनर्जी प्वाइंट की जरूरत होती है। इसके एक्टिवेशन के बाद प्लेयर तीन सेकेंड्स के लिए एनर्जी बॉल को बदल सकते हैं। इस दौरान आपके एनिमी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इस कैरेक्टर की एबिलिटी तीन सेकेंड में कूल डाउन होने की है।

Miguel: Crazy Slayer

यह एक पेसिव कैरेक्टर है, जो एक्सपीरियंस प्वाइंट को अर्न करने में मदद करता है। यह कैरेक्टर गेम में आपके दुश्मन को रास्ते से हटाने में मदद करता है। इसकी वजह से प्लेयर की स्प्रिंटिंग स्पीड बढ़ जाती है और यह 200 एक्सपीरियंस प्वाइंट तक कलेक्ट कर सकता है।

Moco: Hacker’s Eye

यह भी एक पेसिव कैरेक्टर है, जिसका मुख्य काम एनिमी को मार्क करके हिट करना है। इसके अलावा यह कैरेक्टर गेम में आपके साथी को प्लेयर को हिट करने की सूचना देता है, जिसकी वजह से आप अपने दुश्मन प्लेयर को गेम से नॉक आउट कर सकते हैं।

Hayato: Bushido (Passive)

हयातो भी एक पेसिव कैरेक्टर है। इसका आर्मर पेनिट्रेशन 5 प्रतिशत तक है और यह मैक्सिमम HP को 13 प्रतिशत तक रिड्यूस कर सकता है। इसकी अवेकनिंग एबिलिटी फ्रंटल डैमेज को 3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक कम हो सकती है।

TRENDING NOW

Alvaro: Art of Demolition

यह भी एक पेसिव कैरेक्टर है, तो 20 प्रतिशत तक एक्सप्लोसिव डैमेज को कम कर सकता है। साथ ही, इसकी डैमेज रेंज 10 प्रतिशत तक भी कम हो सकती है। इसकी अवेकनिंग एबिलिटी की वजह से तीन एकस्ट्रा ग्रेनेड प्रोड्यूस हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language