comscore

हो जाएं तैयार! Free Fire MAX ने अनाउंस की Bermuda Dreams इवेंट सीरीज, मिलेंगे धमाल रिवॉर्ड

Free Fire MAX ने नए इवेंट सीरीज की घोषणा कर दी है। प्लेयर्स को फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर कई धमाल आइटम मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2023, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में कई नए इवेंट आने वाले हैं।
  • इनके जरिए फ्री में प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं।
  • गेमर्स को इन-गेम करेंसी खर्च नहीं करने होंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX OB38 अपडेट रिलीज ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स को कई नई फीचर्स दिए हैं। इन्हें गेमिंग एक्सपीरिंयस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। इसके अलावा, डेवलपर्स ने नई ब्लेज ऑफ ग्लोरी, एंजेलिक और डेंसो इवेंट्स सहित कई नई इवेंट सीरीज भी लॉन्च की हैं। हाल ही में Garena ने इंडियन सर्वर पर अपकमिंग इवेंट सीरीज बरमूडा ड्रीम्स के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है। अपकमिंग सीरीज में आकर्षक एक्टिविटी मिलेंगी। Free Fire MAX में आने वाले इवेंट के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Free Fire MAX Bermuda Dreams Event Series

इंडियन सर्वर पर फ्री फायर मैक्स के लिए आने वाली Bermuda Dreams इवेंट सीरीज अनाउंस कर दी गई है। प्लेयर्स लॉबी में सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए आइकन पर क्लिक करके ईवेंट सीरीज के लॉन्च होने तक शेष समय का ट्रैक रख सकते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, बरमूडा ड्रीम्स इवेंट 27 जनवरी, 2023 को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और कुछ हफ्तों तक एक्सेस किया जा सकेगा। प्लेयर्स के पास विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक आइटम पाने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा। वे बिना डायमंड खर्च किए फ्री में इन्हें पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

प्लेयर्स को मिलेंगे ये रिवॉर्ड

जारी की गई डिटेल के अनुसार, प्राइमरी वेब इवेंट प्लेयर्स को स्पेशल टोकन पाने का मौका देगा। वे मिशन पूरा करके इन्हें पा सकेंगे। बाद में टोकन एक्सचेंज करके आइटम पा सकेंगे। प्रोसेस पूरा होने के बाद गेमर्स रिवॉर्ड पा सकेंगे। आइटम में वाउचर्स, ट्रॉफी, बंडल आदि पा सकेंगे। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानाकारियां सामने आएंगी।

अभी गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनमें प्लेयर्स को धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में टॉप-अप इवेंट भी चल रहा है। इससे गेमर्स कम दाम में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीद सकते हैं। साथ ही उन्हें रिवॉर्ड भी मिलेंगे।