
Free Fire MAX OB38 अपडेट रिलीज ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स को कई नई फीचर्स दिए हैं। इन्हें गेमिंग एक्सपीरिंयस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। इसके अलावा, डेवलपर्स ने नई ब्लेज ऑफ ग्लोरी, एंजेलिक और डेंसो इवेंट्स सहित कई नई इवेंट सीरीज भी लॉन्च की हैं। हाल ही में Garena ने इंडियन सर्वर पर अपकमिंग इवेंट सीरीज बरमूडा ड्रीम्स के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है। अपकमिंग सीरीज में आकर्षक एक्टिविटी मिलेंगी। Free Fire MAX में आने वाले इवेंट के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
इंडियन सर्वर पर फ्री फायर मैक्स के लिए आने वाली Bermuda Dreams इवेंट सीरीज अनाउंस कर दी गई है। प्लेयर्स लॉबी में सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए आइकन पर क्लिक करके ईवेंट सीरीज के लॉन्च होने तक शेष समय का ट्रैक रख सकते हैं।
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, बरमूडा ड्रीम्स इवेंट 27 जनवरी, 2023 को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और कुछ हफ्तों तक एक्सेस किया जा सकेगा। प्लेयर्स के पास विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक आइटम पाने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा। वे बिना डायमंड खर्च किए फ्री में इन्हें पा सकेंगे।
जारी की गई डिटेल के अनुसार, प्राइमरी वेब इवेंट प्लेयर्स को स्पेशल टोकन पाने का मौका देगा। वे मिशन पूरा करके इन्हें पा सकेंगे। बाद में टोकन एक्सचेंज करके आइटम पा सकेंगे। प्रोसेस पूरा होने के बाद गेमर्स रिवॉर्ड पा सकेंगे। आइटम में वाउचर्स, ट्रॉफी, बंडल आदि पा सकेंगे। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानाकारियां सामने आएंगी।
अभी गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जिनमें प्लेयर्स को धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम में टॉप-अप इवेंट भी चल रहा है। इससे गेमर्स कम दाम में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीद सकते हैं। साथ ही उन्हें रिवॉर्ड भी मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language