comscore

Free Fire Redeem Code Today 6 January 2024: नए रिडीम कोड में फ्री पाएं इमोट और ग्लू वॉल स्किन

Free Fire Redeem Code Today 6 January 2024: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड आज प्लेयर्स को ग्लू वॉल स्किन के साथ-साथ इमोट पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 06, 2024, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Redeem Code में प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है।
  • रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स इमोट और ग्लू वॉल स्किन मिल रही है।
  • रिडीम कोड हर रीजन के लिए अलग होता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Redeem Code Today 6 January 2024: लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर का डेवलपर Garena समय-समय पर नए-नए रिडीम कोड जारी करता है। ये रिडीम कोड स्पेसिफिक रीजन और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। इस कारण इन्हें समय रहते ही रिडीम कर लेना चाहिए। फ्री फायर रिडीम कोड प्लेयर्स को कैरेक्टर के साथ-साथ वाउचर्स और गन स्किन जैसे आइटम पाने का मौका देते हैं। रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स बिना कुछ किए ही फ्री में रिवॉर्ड पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 March 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, पाने के लिए अभी करें रिडीम

बता दें कि फ्री फायर भारत में बैन है। हालांकि, इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन अभी भी खेलने के लिए उपलब्ध है और फ्री फायर के लिए आए रिडीम कोड मैक्स वर्जन के लिए भी काम करते हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 24 February 2025: फ्री मिल रहे पेट और कैरेक्टर, पाने के लिए रिडीम करें नए कोड

वैसे तो गेम में आने वाले इवेंट्स के जरिए भी फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क करना होता है। कई इवेंट्स में इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की भी जरूरत होती है। वहीं, रिडीम कोड बिना किसी टास्क या डायमंड के ही रिवॉर्ड देते हैं। इस कारण हर प्लेयर रिडीम कोड की तलाश में रहता है। ये रिडीम कोड नंबर और अक्षर के मिलकर बने होते हैं। news और पढें: Garena Free Fire MAX Redeem Codes for February 15, 2025: वर्किंग रिडीम कोड्स, फ्री पाएं Emote

रिडीम कोड को रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम करना होता है। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं। आज के रिडीम कोड में प्लेयर्स को ग्लू वॉल स्किन और इमोट्स मिल रहे हैं। आइये, इन्हें पाने का तरीका जानते हैं।

Free Fire Redeem Code Today

इन रिडीम कोड में प्लेयर्स को ग्लू वॉल स्किन मिल रही है।

  • FFAC2YXE6RF2
  • FFCMCPSBN9CU
  • FFBBCVQZ4MWA

इन रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स इमोट पा सकते हैं।

  • FFICJGW9NKYT
  • FFAC2YXE6RF2
  • FF9MJ31CXKRG
  • FFCO8BS5JW2D

इस तरह रिडीम करें कोड

  • सबसे पहले प्लेयर्स को Free Fire की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद अपनी फेसबुक, गूगल या एक्स (ट्विटर) अकाउंट से लॉग इन करें।
  • अब होम पेज पर आ रहे बॉक्स में रिडीम कोड डालें।
  • इसके बाद रिडीम बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करके ही रिवॉर्ड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएगा।

अगर कोई एरर मैसेज आए तो समझ लें कि या तो कोड आपके रीजन के लिए नहीं है या फिर एक्सपायर हो गया है।