30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Redeem Code: आ गए आज के कोड्स, गन स्किन समेत ढेरों आइटम मुफ्त में पाने का शानदार मौका

Free Fire Redeem Code रिलीज हो गए हैं। इन कोड्स के जरिए गन स्किन, वेपन और आउटफिट जैसे आइटम को मुफ्त में पाने का शानदार मौका मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 30, 2023, 10:08 AM IST

free fire (2)

Story Highlights

  • आज के Free Fire Redeem Code रिलीज हो गए हैं।
  • गन स्किन समेत ढेरों आइटम मुफ्त में पाने का मौका है।
  • ये कोड्स सीमित समय के लिए एक्टिव होते हैं।

Free Fire Redeem Code 30 September 2023: गेम डेवलपर गरेना (Garena) ने आज के फ्री फायर कोड रिलीज कर दिए गए हैं। इन कोड्स के जरिए गन, वेपन स्किन, आउटफिट और कैरेक्टर जैसे आइटम को फ्री में पाने का शानदार मौका है। खास बात यह है कि इन कोड्स को रिडीम करने के लिए डायमंड खर्च नहीं करने पड़ते हैं। ये कोड्स पूरी तरह से फ्री होते हैं। बता दें कि इन-गेम आइटम को खरीदने के लिए डायमंड का उपयोग करना होता है।

कोड्स रिवील करने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इस गेम को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। आप रिडीम कोड्स का इस्तेमाल फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) में कर सकते हैं। ये कोड्स सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। हर रीजन के लिए अलग कोड्स रिलीज किए जाते हैं। आज के फ्री फायर कोड्स नीचे बता गए हैं…

ये हैं आज के Free Fire Redeem Code

इन कोड्स को रिडीम करके आप ढेरों आकर्षक आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

1. R3T5W2E6A7D9FG
2. H4N8Y2G6T17X5E
3. M9B3V1C7Z58L0Q
4. U2I4O8V63A5T7W
5. F5E1R6H9A72L4K
6. X3V7G1T9Q5P2W4
7. S6D2Z8C0M4N1J5
8. L7K8I4J2R3E9Y6
9. O1U7A5T3H8N6B4
10. P5Q2F9G3C7W1X6
11. T8V6E2D7S3Z5Y1
12. N4K1R7X3H9W2L8
13. M6J0B5C2F8G4Q1

ऐसे करें फ्री फायर कोड रिडीम

1. फ्री फायर कोड्स को रिडीम करने के लिए Free Fire Redemption साइट पर जाएं।
2. इस वेबसाइट पर लॉग-इन करें।
3. अब स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में ऊपर बताए गए किसी भी एक रिडीम कोड को एंटर करें।
4. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
5. अब कोड रिडीम हो जाएगा।
6. आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

TRENDING NOW

कब रिलीज होगा Free Fire India

गरेना ने अभी तक फ्री फायर इंडिया की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बैटल रॉयल गेम को नवंबर की शुरुआत में सभी प्लेयर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स के साथ-साथ नए हथियार, व्हीकल, आउटफिट और आकर्षक वेपन स्किन मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language