comscore

Free Fire Moco Store: फ्री में मिल रहे गन स्किन समेत ढ़ेरों रिवॉर्ड्स, जानें कैसे पाएं

Free Fire के लिए नया Moco Store इवेंट शुरू हुआ है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई बोनस और ग्रैंड रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। यह इवेंट 17 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच चलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 19, 2023, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर के लिए नया इवेंट शुरू हुआ है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है।
  • ये रिवॉर्ड्स प्लेयर्स लकी स्पिन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Moco Store में प्लेयर्स को स्किन, बोनस समेत कई रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। Free Fire और Free Fire MAX के इस नए इवेंट में प्लेयर्स के पास ग्रैंड और बोनस प्राइजेज रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। यही नहीं, फ्री फायर मोको स्टोर पर गरेना प्लेयर्स को पेट्स, लूट बॉक्स या बैकपैक मिलेगा। हालांकि, इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए प्लेयर्स को लकी रॉयल स्पिन में भाग लेना पड़ेगा। फ्री फायर का यह इवेंट 17 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें प्लेयर्स के पास ये फ्री रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है। आइए, जानते हैं फ्री फायर के इस इवेंट और मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max में Popstar by Night बंडल आधे Diamonds में मिल रहा है, यहां जानें कैसे

Moco Store Grand Prize रिवॉर्ड्स

– K.O. Fist
– Hailstone Fist
– Gloo Wall – Technica
– Gloo Wall – Color Vibes
– Pan – King Cobra
– Vibes Basher news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Frosty Band और Candy Beard फेस मास्क आज, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Moco Store बोनस रिवॉर्ड

– Arvon
– Pink Dragon
– Cobra Statue Loot Box
– Soul of the Pirate backpack
– Robo
– Heart Laced Loot Box news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 10 December 2025: Bundle-Emote मुफ्त में पाने का सुनहरा चांस, रिडीम करें ये कोड

इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को ऊपर दिए गए आइटम्स में से किसी को चुनना होगा। इसके लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होता है, जिसके लिए उनको इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करना होगा। आइए, जानते हैं मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में…

– 2x Cube Fragments
– 2x Flaring Bionica (G36 + M1873) Weapon Loot Crate
– 2x Cyan Fear (MAC10) Weapon Loot Crate
– 1x Luck Royale Voucher (Expiry date: October 31, 2023)
– Two picked items

इस तरह पाएं रिवॉर्ड्स

प्लेयर्स को एक स्पिन में एक ही आइटम मिलता है। सभी आइटम्स प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को 8 बार स्पिन करना होगा। इन आइटम्स को अपने Free Fire अकाउंट में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

– सबसे पहले Free Fire गेम लॉन्च करें।
– इसके बाद लक रॉयल को लोड करें।
– इवेंट सेक्शन में Moco स्टोर को सेलेक्ट करें।
– इसके बाद ग्रैंड प्राइज और एक बोनस प्राइज को दिए गए ऑप्शन में से चुनें।
– इसमें प्लेयर्स एक फिस्ट स्किन को चुन सकते हैं।
– इसके बाद डायमंड्स खर्च करके ये रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।

इसमें एक स्पिन के लिए प्लेयर्स को 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे। दूसरे स्पिन के लिए 19 डायमंड्स, तीसरे स्पिन के लिए 49 डायमंड्स, चौथे स्पिन के लिए 99 डायमंड्स, पांचवे स्पिन के लिए 199 डायमंड्स और छठे स्पिन के लिए 499 डायमंड्स खर्च करने होंगे।