Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 14, 2024, 08:14 AM (IST)
Free Fire Max में नए इवेंट की एंट्री हो गई है, जिसका नाम Woodpecker X Groza Ring है। इसमें Groza और Woodpecker गन के लिए जबरदस्त स्किन मिल रही हैं। इनके इस्तेमाल से दोनों गन को बेहद यूनीक लुक मिलेगा। साथ ही, फायर रेट भी कई गुना बढ़ जाएगा, जिससे दुश्मनों को आसानी से गेम से बाहर किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूनिवर्सल रिंग टोकन भी रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट आज से सभी प्लेयर्स के लिए लाइव हो गया है। यह अगले 21 दिन तक लाइव रहेगा। इस इवेंट में गेमर्स स्पिन करके Thunder Electrified, Deity Warcry, Deity Menace और Flames Enchanted वेपन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इनसे अप्लाई से होने से गन के आपास फ्लेम और इलेक्ट्रिक वेव देखने को मिलेंगी और स्पेशल एलिमिनेशन नोटिफिकेशन भी देखने को मिलेगा। वेपन की पावर भी बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
गन स्किन के अलावा इवेंट में टोकन भी मिल रहे हैं। इन्हें एक्सचेंज करके ऊपर बताई गई वेपन स्किन को प्राप्त किया जा सकता है। नीचे विस्तार से बताया गया है कि कितने टोकन पर कौन-सी स्किन मिलेगी :- और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. 225 टोकन एक्सचेंज करने पर Thunder Electrified स्किन मिलेगी।
2. 200 टोकन इस्तेमाल करने पर Flames Enchanted, Deity Menace और Warcry स्किन मिलेगी।
3. 4 टोकन यूज करके Powerness, Wilderness और Lucky Koi Weapon Loot Crate पाई जा सकती है।
4. 1 टोकन के बदले सप्लाई क्रेट, लैग पॉकेट, आर्मर क्रेट और बॉनफायर मिलेगी।
गेम में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 1 यूनिवर्सल रिंग टोकन लगेगा। वहीं, 10+1 यानी 11 बार स्पिन करने के लिए दो टोकन या फिर 160 डायमंड इस्तेमाल करने होंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने लॉक रॉयल बटन पर प्रेस करें।
3. यहां आपको टॉप पर रिंग इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. नीचे स्पिन बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।