
Free Fire Max में मिलने वाली स्किन आमतौर पर वेपन की ताकत को कई गुना बढ़ा देती हैं। हालांकि, इन स्किन कुछ ऐसी भी स्किन हैं, जिनके उपयोग से आपके गेम से बाहर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। हम आपको आज इस गेमिंग आर्टिकल में ऐसी फ्री फायर मैक्स स्किन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग आपको गेम में नहीं करना है। आइए नीचे जानते हैं पूरी डिटेल।
सॉन्ग ऑफ हाना को लूट क्रेट के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इसमें मिलने वाली गन स्किन वेपन की मूवमेंट स्पीड को कम कर देती है, जिससे गन को कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे निशाना लगाने में भी बहुत दिक्कत आती है।
Wraith Patrol स्किन की कीमत 40 डायमंड है। इसे प्लेयर्स वेपन लूट क्रेट को ओपन करके हासिल कर सकते हैं। हालांकि, यह स्किन Bisun और Parafal गन की रीलोड स्पीड और डैमेज को प्रभावित करती है। इससे गन को लोड करने में समय लगता है और दुश्मन को मारने में परेशानी होती है। यदि आप इसका उपयोग करेंगे, तो इससे आपके हारने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
इस गन स्किन को खासतौर पर Desert Eagle हैंडगन के लिए तैयार किया गया है, मगर यह वेपन के लोड होने के वक्त को कई गुना बढ़ा देती है। इससे विरोधी को पलटवार करने का समय मिल जाता है। इस स्थिति में आप गेम से बाहर हो सकते हैं।
इनफ्लेम्ड टेरर स्किन MAC10 और Kingfisher के लिए है। यह स्किन वेपन्स की एक्यूरेसी तो बढ़ाती है, लेकिन मैगजीन के साइज को कम कर देती है, जिससे गन में बुलेट कम स्टोर होती हैं। इससे गन को बार-बार लोड करना पड़ता है, जिससे दुश्मन को काउंटर अटैक करना अवसर मिलता रहता है। ऐसा होने से आपके नॉक आउट होने का खतरा बना रहता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language