comscore

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट लाइव, Buried Purpledust Gloo Wall Skin पाएं

Free Fire Max में Wall Royale इवेंट आज शुरू हो चुका है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Buried Purpledust जैसी ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jun 16, 2025, 09:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नए Wall Royale इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को गेम में Buried Purpledust Gloo Wall स्किन फ्री पाने का मौका मिल रही है। इस इवेंट में एक नहीं बल्कि 4 रेयर ग्लू वॉल स्किन को शामिल किया गया है। ग्लू वॉल स्किन के अलावा, अन्य प्राइज में कैरेक्टर आउटफिट्स को शामिल किया गया है, जिसे आप आज फ्री पा सकेंगे। अन्य फ्री फायर मैक्स इवेंट की तरह इस इवेंट में आपको फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए Diamonds की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max गेम में आज Wall Royale इवेंट शुरू हो गया है, जो कि पूरे हफ्ते गेम में लाइव रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में आपको एक नहीं बल्कि कई ग्लू वॉल स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस लिस्ट में Buried Purpledust Gloo Wall Skin से लेकर Dragon Gloo Wall Skin तक शामिल है। ग्लू वॉल फ्री फायर मैक्स गेम का पॉपुलर इन-गेम आइटम है, जिसके जरिए आप अपने और दुश्मन के बीच एक दीवार क्रिएट करके खुद का दुश्मन से बचाव कर सकते हैं। कई बार इस ग्लू वॉल के जरिए आप चोट लगने की स्थिति में ठीक होने का समय भी ले सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Rewards

1. Buried Purpledust Gloo Wall news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

2. Festive Growl Gloo Wall Skin

3. Digi Smiley Gloo Wall Skin

4. Dragon Gloo Wall Skin

Other Prize

1. Green Jacket (Female)

2. Bookie (Top)

3. Cherleader (Skirt)

4. Cool Activewear ( Sweatpants)

5. Sneaker (Vogue)

6. Destinys

7. Warrior Ponytail

8. Modern Jazz Style Hat

स्पिन की कीमत

फ्री फायर मैक्स गेम में फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको गेम में Diamonds खर्च करने होंगे। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है।

इवेंट में कैसे लें हिस्सा

1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Luck Royale वाले सेक्शन पर जाना होगा।

4. इसके बाद आपको Wall Royale इवेंट का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को पा सकते हैं।