Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 15, 2025, 09:40 AM (IST)
Free Fire MAX में Naruto Shippuden सेक्शन के तहत कई इवेंट लाए गए हैं। Garena गेमर्स को Naruto थीम वाले विभिन्न कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका दे रहा है। गेम में एक Visit Hidden Leaf Village इवेंट भी चल रहा है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स गोल्ड कोइन्स के साथ-साथ और भी आइटम्स पा सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि गेमर्स को इस इवेंट में इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। प्लेयर्स आसानी से मिशन पूरा करके फ्री लूट बॉक्स पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire MAX Visit Hidden Leaf Village इवेंट 10 जनवरी, 2025 से गेम में लाइव है। यह इवेंट 31 जनवरी, 2025 तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को ढेरों आइटम मिल रहे हैं। प्लेयर्स को पहले मिशन पूरा करके टोकन कलेक्ट करना होगा। उसके बाद पर्याप्त टोकन के जरिए स्पेसिफिक आइटम जैसे लूट बॉक्स और गोल्ड कोइन्स आदि पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
बता दें कि हर रोज 4 बजे डेली मिशन रिफ्रेश होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका