Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 03, 2025, 02:06 PM (IST)
Free Fire Max में अगस्त 2025 महीने के लिए Evo Access पास की एंट्री हो गई है। इस एक्सेस पास के जरिए आपको प्रीमियम Evo Gun Skins के साथ-साथ कई अन्य रिवॉर्ड्स का एक्सेस फ्री मिलता है। इन रिवॉर्ड्स में पेट्स पैक, कैरेक्टर पैक, स्पेशल चैट बबल आदि शामिल है। हर महीने गेम में Evo Vault इवेंट शुरू होता है, जिसमें आपको इवो गन पाने का मौका मिलता है। इन गन स्किन को पाने के लिए आपको स्पिन करना होता है, जिसमें डायमंड्स खर्च होते हैं। हालांकि, Evo Access पास के जरिए आप एक सीमित डायमंड्स लगाकर कई तरह के आइटम्स का एक्सेस पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 24 November 2025: मुफ्त में पाएं स्किन्स, डायमंड्स और गन बंडल्स, तुरंत करें रिडीम
Free Fire Max में अगस्त 2025 महीने के लिए Evo Access पास लाइव हो गया है। यह पास महीनेभर गेम में जारी रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस एक्सेस पास के जरिएआपको इस महीने M1887 Sterling Conqueror और G18- Ultimate Achiever Evo गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 23 November 2025: मुफ्त मिलेंगे डायमंड्स, गोल्ड और कैरेक्टर आउटफिट्स, जल्दी करें रिडीम
गेम डेवलपर कंपनी Garena अपने प्लेयर्स के लिए 3 तरह के Evo Access पास लेकर आती है। इसमें 3 दिन, 7 दिन और 30 के ऑप्शन शामिल होते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार डायमंड्स लगाकर पास पा सकते हैं। 3 दिन के पास के लिए आपको 70 रुपये देकर 139 डायमंड्स खर्च करने होंगे। 7 दिन के पास की कीमत 100 रुपये है, जिसमें 199 डायमंड्स खर्च होंगे। वहीं, 30 दिन की कीमत 290 रुपये है, जिसमें 599 डायमंड्स खर्च होंगे। और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक
1. M1887 Sterling Conqueror
2. G18- Ultimate Achiever
3. Free Pet Pack
4. Free Character Pack
5. Special Chat Bubble
6. 100+ Friend slots
7. Extra Outfit Slot
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम खोलना होगा।
2. अब आपको इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इवेंट सेक्शन में आपको Evo Access का पोस्टर दिखेगा।
4. इस पोस्टर पर क्लिक करके आप इवेंट से जुड़ी डिटेल्स पा सकते हैं।