comscore

Free Fire Max में शुरू हुआ नया Top-Up इवेंट, Trouble Trickster Katana स्किन पाएं फ्री

Free Fire Max में सितंबर का टॉप-अप इवेंट शुरू हो गया है। इसमें ईनाम के रूप में शानदार Trouble Trickster कटाना स्किन दी जा रही है। इसके अलावा, शूज, शर्ट औ फेस पेंट जैसे आइटम क्लेम करने के लिए मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2025, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेमर्स के लिए खुशखबरी है। गेम में नया टॉप-अप इवेंट लाइव हो गया है। इसमें डायमंड टॉप अप करने पर Trouble Trickster कटाना स्किन, शूज, हैट, शॉर्ट और फेस पेंट मिल रहा है। साथ ही, विंग्स ऑफ विक्टरी बैनर भी जीतने का चांस दिया जा रहा है। बता दें कि टॉप-अप इवेंट में हर महीने आयोजित किए जाते हैं। इनमें मिलने वाले रिवॉर्ड भी इवेंट के साथ बदलते हैं। यहां जानते हैं सितंबर के टॉप इवेंट और उसमें मिलने वाले ईनाम की डिटेल… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire Max में Trouble Top-Up इवेंट आज यानी 18 सितंबर से शुरू हो गया है। यह अगले महीने यानी अक्टूबर में 19 तारीख तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान डायमंड खरीदकर गेमिंग आइटम जीते जा सकते हैं। इस बार इवेंट में Trouble Trickster कटाना स्किन और Sparkling Gems Facepaint को पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Prize List

Trouble Trickster Katana Skin
Campus Bella (Shoe)
Campus Bella (Head)
Campus Bella (Bottom)
Campus Bella (Top)
Sparkling Gems Facepaint
Wings of Victory (30 Days)
Silver Wing (30 Days) news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

कितने डायमंड में क्या मिलेगा ?

1. 100 डायमंड टॉप-अप करने पर ट्रबल ट्रिकस्टर कटाना स्किन मिल रही है।
2. 300 डायमंड टॉप-अप करने पर शूज दिए जा रहे हैं।
3. 500 डायमंड पर कैम्पस बैला हेड मिल रहा है।
4. 700 डायमंड खरीदने पर बॉटम दिया जा रहा है।
5. 1000 डायमंड टॉप करने पर टॉप बोनस के तौर पर मिल रहा है।
6. फेस पेंट को 1500 डायमंड टॉप अप करके प्राप्त किया जा सकता है।
7. दोनों बैनर 2000 डायमंड टॉप अप करने पर मिल रहे हैं।

How to claim Rewards ?

यहां बताए गए स्टेप को फॉलो करके रिवॉर्ड पाए जा सकते हैं :

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर बने डायमंड आइकन पर टैप कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डायमंड सेक्शन ओपन होगा।
  • आपको टॉप-अप इवेंट दिखाई देगा।
  • यहां से आप डायमंड खरीदकर बोनस के तौर पर आइटम क्लेम कर सकते हैं।