comscore

Free Fire Max की गजब ट्रिक्स, सटीक हेडशॉट लगाने में होगी आसानी

Free Fire Max में हेडशॉट लगाना आसान काम नहीं है। इसके लिए महारत हासिल करने की जरूरत पड़ती है। नीचे कुछ ट्रिक्स बताई गई हैं, जिससे हेडशॉट लगाया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 17, 2024, 03:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए हेडशॉट सबसे कारगर तरीका है। इससे विरोधी की हेल्थ 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है और आपके जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है। हालांकि, हर कोई हेडशॉट नहीं लगा पता है। यदि आप भी हेडशॉट नहीं लगा पाते हैं, तो टेंशन न लें। आज के गेमिंग आर्टिकल में कुछ तरीके बताए गए हैं, जिससे हेडशॉट लगाने में आसानी होगी। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

Free Fire Max Tricks For Headshots

फायर बटन से पहले स्कोप लगाएं

गन फाइट के दौरान पहले फायर बटन प्रेस करने से पहले स्कोप ऑन करना अनिवार्य है। इससे आप दुश्मन के सिर पर क्रॉसहेयर प्लेस करके आसानी से निशाना लगा पाएंगे। इससे आपकी एक्यूरेसी बेहतर होगी। साथ ही, मिस हिट का चांस भी बहुत कम हो जाएगा। इस ट्रिक से हेडशॉट बहुत आसानी से लगाया जा सकेगा। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

वेपन की सेंसिटिविटी सेटिंग को एडजस्ट करें

फ्री फायर मैक्स में अपने हिसाब से सेंसिटिविटी सेटिंग को सेट करें। इससे गेम में निशाना लगाने में आसानी होगी। दूसरे खिलाड़ियों की सेटिंग को कॉपी न करें। इससे आप सटीक निशाना नहीं लगा पाएंगे। सेटिंग में बदलाव करने के लिए गेम ओपन करके सेटिंग में जाएं। इसके अलावा, आप अपने हिसाब से बटन को भी प्लेस कर सकते हैं। इससे गेम खेलने में आसानी होगी। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

क्रॉसहेयर

फ्री फायर मैक्स में क्रॉसहेयर अहम रोल अदा करता है। इसकी मदद से सटीक निशाना लगाया जा सकता है। फाइट के दौरान गन के क्रॉसहेयर को हमेशा विरोधी पर सिर के आसपास रखें। इससे उसे ज्यादा डैमेज पहुंचेगा और आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

शूटिंग प्रैक्टिस

गरेना ने प्लेयर्स के लिए प्रैक्टिस मोड गेम में जोड़ा है। इस मोड में जाकर अभ्यास किया जा सकता है। अगर आप गेम में सही निशाना नहीं लगा पाते हैं, तो इस मोड में जाकर प्रैक्टिस करें। इससे आप निशाना लगाने में महारत हासिल कर सकेंगे।