comscore

Free Fire Max में Obito से लेकर Itachi तक, 5 नए बंडल्स की एंट्री, फ्री में करें Claim

Free Fire Max में 5 नए बंडल्स की एंट्री हो चुकी है। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर Obito Bundle से लेकर Itachi Bundle तक को फ्री में क्लेम कर सकते हैं। यहां देखें लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 05:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Top 5 New Bundle: फ्री फायर मैक्स गेम को जीतने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जाता है। अगर आप इन आइटम्स को पाने के लिए अपने पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में कई इवेंट्स भी लाइव होते हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप फ्री रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं। इन दिनों गेम में कई इवेंट्स लाइव हैं, जिसके जरिए आप एक्सक्लूसिव बंडल्स को फ्री में पा सकते हैं। यहां देखें गेम में फ्री मिल रहे ऐसे ही टॉप 5 बंडल्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Madara Bundle

Madara Bundle पाने के लिए गेम में Pain Tendo Ring इवेंट का हिस्सा बनना पड़ेगा। इस इवेंट में गेम डेवलपर कंपनी ने पहला स्पिन भी फ्री दिया है, जबकि 5 स्पिन की कीमत 45 डायमंड्स है। इस गेम में स्पिन करके आप Madara Bundle को क्लेम कर सकते हैं। इस बंडल में Madara Top, Madara Bottom, Madara Shoes और Madara Head व Madara Avatar जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Orochimaru bundle

Orochimaru bundle पाने के लिए आपको गेम के Epic Ninja Trials इवेंट का हिस्सा बनना पड़ेगा। इस इवेंट में Orochimaru bundle के तहत Orochimaru Top, Orochimaru Bottom, Orochimaru Shoes और Orochimaru Headwear मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Itachi Bundle

Itachi Bundle को आप Etachi Ascension इवेंट में पाया जा सकता है। Etachi Ascension बंडल में आपको Etachi Top, Etachi Bottom, Etachi Shoes और Etachi Headwear व Etachi Avatar मिलेगा।

Pain Tendo Bundle

Pain Tendo Bundle को आप Pain Tendo Ring इवेंट में पा सकते हैं। Pain Tendo Top, Pain Tendo Bottom, Pain Tendo Shoes और Pain Tendo Headwear व Pain Tendo Avatar मिलेगा।

Obito Bundle

Obito बंडल आपको Obito Ring इवेंट में मिल रहा है। इस बंडल में आपको Obito Top, Obito Bottom, Obito Headwear और Obito Avatar मिलेगा। इस इवेंट में भी पहला स्पिन आपको फ्री मिल रहा है। बाकी 5 स्पिन फ्री मिलते हैं।