Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2024, 02:39 PM (IST)
Free Fire Max Top Emotes: फ्री फायर मैक्स में गन स्किन जैसे फाइटिंग आइटम के अलावा कॉस्मेटिक आइटम भी मिलते हैं। इनका उपयोग करके गेम में खुद को अलग पहचान दी जा सकती है। इनमें इमोट भी शामिल हैं। इनके माध्यम से आप अपनी फीलिंग साझा कर सकते हैं। आइए यहां गेमिंग आर्टिकल में जानते हैं फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले टॉप-क्लास इमोट के बारे में… और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स में मून फ्लिप इमोट बेहद खास है। इसमें कैरेक्टर बैक फ्लिप परफॉर्म करता हुआ नजर आता है। इसका इस्तेमाल आप जीत की खुशी और दुश्मन को नॉक आउट करने के बाद कर सकते हैं। यदि आप इस इमोट को पाना चाहते हैं, तो आप इसे गेमिंग स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 199 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
हेलो इमोट के जरिए आप गेम में दूसरे प्लेयर्स से दोस्ती कर सकते हैं। यह गेम में दोस्त बनाने के एक रास्ता है। इस सिंपल इमोट को गेमिंग स्टोर से 199 डायमंड में परचेज किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
शफ्लिंग इमोट का इस्तेमाल दुश्मन को चिढ़ाने के लिया किया जा सकता है। इसके अलावा, आप विरोधी को गेम से बाहर करके इमोट के माध्यम से सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह इमोट गेमिंग स्टोर पर उपलब्ध है। इसका प्राइस 199 डायमंड है।
चैलेंजर जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक चैलेंज देने वाला इमोट है। इस खास इमोट के माध्यम से आप विरोधी को फाइट के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसमें आपका कैरेक्टर दुश्मन की ओर देखकर लड़ने के लिए आमंत्रण देता है। इसकी कीमत 199 डायमंड है।
फ्री फायर मैक्स में इस इमोट को खासतौर पर फुटबॉल लवर्स के लिए जोड़ा गया है। इसमें कैरेक्टर फुटबॉल से जग्लिंग करके उसे किक मारता है। यह दिखने में बहुत कूल लगता है। इससे आप गेम में खुद को नई पहचान दे सकते हैं। इस इमोट को गेम स्टोर से 599 डायमंड में प्राप्त किया जा सकता है।