comscore

Free Fire MAX में कैरेक्टर को यूनिक लुक देंगे ये 5 बंडल, आपने किया ट्राई?

Free Fire MAX Top 5 Bundle for 2024: फ्री फायर मैक्स में अगर आप अपने कैरेक्टर के लिए यूनिक लुक चाहते हैं, तो ये 5 रेयर बंडल आएंगे आपके काम।

Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2024, 07:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX के 5 बेस्ट बंडल
  • आपके कैरेक्टर को देंगे हटकर लुक
  • इन बंडल में काफी कुछ है शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में आपकी पहचान आपके कैरेक्टर से होती है। हर कोई गेम में अपने कैरेक्टर को दूसरों से अलग दिखाना चाहता है। कैरेक्टर को अलग लुक देने के लिए आप गेम में मौजूद बंडल्स को खरीद सकते हैं। यह बंडल आपको अलग-अलग कैरेक्टर लुक प्रोवाइड करते हैं, जिसमें बॉटम, टॉप, मास्क व हेड शामिल होते हैं। अगर आप भी गेम में अपने कैरेक्टर के लिए खास लुक चाहते हैं, तो आप नीचे दिए रेयर बंडल को गेम में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Eternal Diamond Bundle

Free Fire MAX में Eternal Diamond Bundle रेयर बंडल में से एक है। इस बंडल को आप फ्री फायर मैक्स गेम में 1499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस बंडल में आप हरे रंग का लुक मिलता है, जिसमें कपड़े, मास्क व हेयर कलर शामिल है। अगर आप गेम में हटकर लुक चाहते हैं, तो यह रेयर बंडल आपके काम आएगा। इस बंडल में आपको Eternal Diamond मास्क, Eternal Diamond हेड, Eternal Diamond टॉप, Eternal Diamond बॉटम व Eternal Diamond जूते मिलते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Sakura Clubber Bundle

Sakura Clubber Bundle को फ्री फायर मैक्स में 899 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह बंडल भी आपको गेम में यूनिक लुक देने वाला है, जिसमें गुलाबी रंग वाली फर की जैकेट, चेन वाले चश्मे, नीला हेयर कलर व शॉर्ट्स आदि मिलते हैं। इस बंडल में Sakura Clubber हेड, Sakura Clubber टॉप, Sakura Clubber बॉटम, Sakura Clubber जूते शामिल है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Duke Swallowtail bundle

Duke Swallowtail bundle की कीमत 1,199 डायमंड्स है। इस बंडल से मिलने वाला लुक भी फ्री फायर मैक्स गेम में काफी शानदार लगता है। इस बंडल में Duke Swallowtail मास्क, Duke Swallowtail टॉप, Duke Swallowtail बॉटम व Duke Swallowtail जूते शामिल है।

Mr. Bone Bundle

Mr. Bone Bundle की कीमत भी 1,199 डायमंड्स है। अगर आप गेम में हटकर लुक चाहते हैं, तो यह बंडल आपके लिए ही है। यह बंडल आपको खतरनाक लुक देता है, जिसमें Mr. Bone टॉप, Mr. Bone बॉटम, Mr. Bone जूते, Mr. Bone मास्क शामिल है।

Gentleman By Day bundle

Gentleman By Day bundle फ्री फायर मैक्स का क्लासी बंडल है, जो कि व्हाइट सूट-बुट में दिखाई देता है। अगर आप आकर्षक लुक पाना चाहते हैं, तो आप इस बंडल को भी ले सकते हैं। इसकी कीमत 899 डायमंड्स है। इस बंडल में आप The Glacier Hunter टॉप, The Glacier Hunter बॉटम, The Glacier Hunter जूते व The Glacier Hunter हेड मिलता है।