Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2025, 06:33 PM (IST)
Free Fire Max Top 3 New Emotes: फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में यूं तो कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स गेम में वेपन पर ही अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स खर्च करना पसंद करते हैं। अन्य रिवॉर्ड्स को पाने के लिए प्लेयर्स इवेंट्स का इंतजार करते हैं। इवेंट में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को कई तरह के इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। इमोट फ्री फायर मैक्स का ही एक पॉपुलर इन-गेम आइटम है, जिसके जरिए गेम में आपके कैरेक्टर को एक शानदार इफेक्ट प्राप्त होता है। इस इफेक्ट का इस्तेमाल आप अपने दुश्मनों को डराने व अपनी जीत की खुशी मनाने के लिए कर सकते हैं। यहां देखें फ्री फायर मैक्स गेम के 3 नए इमोट्स की लिस्ट, जिन्हें गेम में पाना नहीं है आसान। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Rasengan Emote को आप Naruto Ascension इवेंट के जरिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, यह गेम का लक-रॉयल इवेंट है, जिसमें आपको रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होता है। स्पिन के जरिए आप इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है, वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 100 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
A Thousand Year of Suffering इमोट को Emote Royale इवेंट के जरिए पाया जा सकता है। इस इवेंट में आपको कई इमोट्स पाने का मौका मिल रहा है। यह भी एक लक रॉयल गेम है, जिसमें स्पिन करके आप कई रिवॉर्ड्स के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। इस इवेंट में 1 स्पिन फ्री है। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए आपको 100 डायमंड्स खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
JKT48 No.1 इमोट को लेटेस्ट Faded Wheel इवेंट का हिस्सा बनाया गया है। इस इवेंट के जरिए आपको JKT48 No.1 इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में आपको 10 में से 2 रिवॉर्ड्स को रिमूव करना होगा। इसके बाद आप स्पिन करके इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकेंगे।