12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max के 3 बेस्ट इवेंट, M1014 Scorpio Shatter जैसी प्रीमियम गन स्किन मिलेंगे FREE

Free Fire Max में इन दिनों कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप EVO Gun Skin से लेकर UMP X Groza Gun Skin तक को फ्री पा सकते हैं। इन गन स्किन के लिए आपको अपने डायमंड्स भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Jul 16, 2025, 07:36 PM IST

Game - 2025-07-16T193559.245

Free Fire Max में इन दिनों कई सारे इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स को ढेर सारे रिवॉर्ड्स फ्री जीतने का मौका मिलता है। अगर आप गेम में अपने लिए दमदार गन स्किन पाना चाहते थे, तो अभी आपके लिए गेम में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आपको EVO Gun Skin से लेकर UMP X Groza Gun Skin तक पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इन गन स्किन को पाने के लिए आपको अपने कीमती डायमंड्स भी खर्च नहीं करने होंगे। आप इन गन स्किन को इवेंट्स में हिस्सा लेकर फ्री में Claim कर सकते हैं। यहां देखें गेम में लाइव टॉप 3 इवेंट्स की लिस्ट और उनमें मिलने वाले प्रीमयम गन स्किन की डिटेल्स।

EVO Vault

Free Fire Max में हर महीने के लिए नया EVO Vault इवेंट लाइव होता है। जुलाई महीने का EVO Vault इवेंट लाइव हो चुका है। इस इवेंट में प्लेयर्स को P90 Gilded Corrosion , MP5 Platinum Divinity, M1014 Scorpio Shatter, MA41 Infernal Draco जैसी इवो गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में स्पिन करना होगा। 1 स्पिन की कीमत 4 डायमंड्स और 10 + 1 स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है।

UMP X Groza Ring

UMP X Groza Ring फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट इवेंट है। इस इवेंट में UMP Gators Papercut, UMP Tiger Papercut, Groza Bony Tunes, Groza Thunder Electrified जैसी प्रीमियम गन स्किन मिल रही है। इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स और 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है।

TRENDING NOW

Weapon Royale

Weapon Royale में SPAS12 Golden Flash गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट में स्पिन करने के लिए डायमंड्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस गेम में स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड कोइन्स है, जिसमें आप 1 स्पिन कर सकेंगे। वहीं, 10 + 1 स्पिन की कीमत 10,000 गोल्ड कोइन्स हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language