Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 06:46 PM (IST)
Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आगे बढ़ने के साथ-साथ दुश्मनों को मार गिराना भी होता है। दुश्मन को मारने के लिए आपको कई इन-गेम आइटम्स की जरूत पड़ती है। वेपन उन्हीं आइटम्स में से ही एक है। इस गेम में कई तरह के वेपन्स व गन मिलती है। इसके अलावा, गन स्किन न केवल गन का लुक बदल देती हैं बल्कि गन स्किन के जरिए गन की ताकत भी पहले से दोगुना बढ़ जाती है। इस वक्त आप गेम में AK47 Blue Flame Draco व UMP BOOYAH Day 2021 जैसे इवो गन स्किन को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। यहां जानें कैसे। और पढें: Free Fire Max में Dragon Swipe Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
UMP BOOYAH Day 2021 गन स्किन को आप Evo Vault इवेंट के जरिए फ्री में क्लेम कर सकते हैं। यह इवेंट पूरे सितंबर इस गेम में लाइव रहने वाला है। इस इवेंट में UMP BOOYAH Day 2021 के अलावा भी कई इवो गन स्किन फ्री मिल रही है, जिसमें Scar Megalodon Alpha, AK47 Blue Flame Draco, XMB Destiny Guardian आदि शामिल है। इस इवेंट में पहला स्पिन 20 डायमंड्स में होगा। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है। हर स्पिन पर आपको ग्रैंड प्राइज के तौर पर इवो गन स्किन व अन्य रिवॉर्ड्स मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा Haha... Sorry वॉइस पैक, पाने के लिए करें ये काम
MP5 Troublemaker गन स्किन को आप हाल ही में लाइव हुए Hello Trouble Ring इवेंट के जरिए फ्री पा सकते हैं। यह लक रॉयल रिंग इवेंट है, जिसमें आपको Hopping Trouble Bundle, Pom Pom Trouble Bundle, MP5 Troublemaker Gun Skin और Trouble Locker Gloo Wall skin फ्री मिलती है। इस इवेंट में पहला स्पिन 20 डायमंड्स का है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है। और पढें: Free Fire Max में मुफ्त में मिल रहा स्पेशल Here Comes Trouble! इमोट, अभी है Claim करने का सही टाइम
AK47 Blue Flame Draco को भी इवो वॉल्ट इवेंट के जरिए फ्री में पाया जा सकता है। इसके अलावा, इस इवेंट में अन्य कई गन स्किन शामिल है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है, वहीं 5 स्पिन की कीमत 90 डायमंड्स है।