comscore

Free Fire Max खेलते वक्त इन टिप्स को जरूर रखें याद, नहीं घटेगा K/D रेश्यो

Free Fire Max में देखा गया है कि कई खिलाड़ियों का K/D रेश्यो तेजी से घटने लगता है। यदि आप उन प्लेयर्स में से एक हैं, तो यहां हम कुछ टिप्स देंगे, जिससे आपका रेश्यो कम नहीं होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 22, 2024, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में K/D यानी किल-डेथ रेश्यो अहम भूमिका निभाता है। इस रेश्यो से प्लेयर की परफॉर्मेंस का पता चलता है। इसे बढ़ाने के लिए गेम में जीत हासिल करने के साथ अंत तक सर्वाइव करना पड़ता है। हालांकि, इस रेश्यो को मेंटेन करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अगर आप भी अपने K/D रेश्यो को कम नहीं होने देना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे के/डी रेश्यो नहीं घटेगा। news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

Free Fire Max Tips to maintain K/D Ratio

सर्वाइव और अटैक

फ्री फायर मैक्स में किल/डेथ रेश्यो को मेंटेन रखने के लिए गेम में सर्वाइव करने के साथ अटैक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए गेम के अंत तक बने रहना का प्रयास करें। मौका मिलने पर विरोधी पर हमला करने से नहीं चूकें। साथ ही, गेम में मिलने वाली ग्लू वॉल और गन स्किन जैसे आइटम का इस्तेमाल करें। इससे ज्यादा किल निकालने में काफी मदद मिलेगी। news और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips

टीम के साथ खेलें

गेम में सोलो खेलने से नॉक आउट होने का खतरा बना रहता है। इससे किल/डेथ रेश्यो भी कम होता है। इसे स्थिर रखने के लिए सोलो की बजाय टीम के साथ खेलें। यदि आप गेम में घायल होते हैं, तो टीम के मेंबर्स आपको समय रहते बचा लेंगे। इसके अलावा, आपको लूट की भी कभी कमी नहीं होगी। news और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट

कैरेक्टर और पेट

गरेना फ्री फायर मैक्स गेम में कैरेक्टर और पेट मिलते हैं, जो अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इन आइटम की मदद से आप गेम में ज्यादा किल निकाल सकते हैं, जिससे घटा हुआ K/D रेश्यो बढ़ने लगेगा। इससे रेश्यो कभी नहीं घटेगा और हमेशा मेंटेन रहेगा।

स्किल

सही स्किल से गेम में जीतने में काफी मदद मिलती है। K/D रेश्यो को पॉजिटिव रखने के लिए प्लेयर्स को अपने स्किल सुधारने होंगे। इसके लिए वे ट्रेनिंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।