comscore

Free Fire Max नहीं लगा पा रहे सटीक निशाना, अपनाएं ये काम के टिप्स

Free Fire Max में हर कोई सही निशाना नहीं लगा पाता है। अगर आप उन प्लेयर्स में से एक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां आपको निशाना सुधारने के टिप्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 21, 2024, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में सही निशाना हर कोई नहीं लगा पाता है
  • सही निशाना लगाने के लिए कड़ा अभ्यास करना पड़ता है
  • यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिससे एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में जीत हासिल करने का एक बेसिक फंडा है, वो ही सटीक निशाना लगाना। इसके बिना गेम में एक भी मैच जीतना असंभव है। सही निशाना हर कोई नहीं लगा पाता है। इसके लिए लगातार अभ्यास करना पड़ता है। हम आपको इस गेमिंग रिपोर्ट में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपकी एक्यूरेसी बढ़ जाएगी और निशाना लगाना आसान हो जाएगा। इससे आपके गेमप्ले में भी काफी सुधार होगा और जीतने में भी मदद मलेगी। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max Tips to improve aiming and accuracy

ट्रेनिंग मोड

फ्री फायर मैक्स में ट्रेनिंग मोड दिया गया है। इसमें जाकर प्लेयर्स निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे प्लेयर्स की एक्यूरेसी बढ़ेगी और हेडशॉट लगाने में आसानी होगी। इससे प्लेयर्स ज्यादा किल निकाल पाएंगे और जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। यदि आप भी अपना निशाना पक्का करना चाहते हैं, तो ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करें। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

अटैचमेंट

बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में हर वेपन के लिए अलग से अटैचमेंट मिलते हैं। इनके इस्तेमाल से वेपन की पावर और सटीकता कई गुना बढ़ जाती है। इससे गेमर्स के लिए निशाना लगाना काफी आसान हो जाता है। इसलिए जब भी गेम खेलें, तो अटैचमेंट का उपयोग करना न भूलें। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

वेपन कॉम्बिनेशन

फ्री फायर मैक्स में वेपन कॉम्बिनेशन जीत दिलाने में अहम रोल अदा करता है। अपने साथ असॉल्ट और स्नाइपर राइफल जरूर रखें। इससे आप क्लोज और लॉन्ग रेंज की फाइट जीत सकते हैं।

क्रॉसहेयर

निशाना सही करने के लिए क्रॉसहेयर की जगह डॉट का इस्तेमाल करें। इससे विरोधी के सिर पर निशाना लगाने में आसानी होगी और उसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा। ऐसा करने से गेम में आपके जीत का चांस बढ़ जाएगा।

ड्रैग

एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए आप ड्रैग शॉट ट्रिक का उपयोग कर सकते हैं। इस ट्रिक को फॉलो करके आप ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगा सकेंगे, जिससे गेम में आपके जीतने का चांस बढ़ जाएगा। इस ट्रिक को परफॉर्म करने के लिए जॉयस्टिक को ऊपर की तरफ खींचे और फिर फायर बटन पर टैप करें।